एलियंस कहाँ रहते हैं खोज निकाला वैज्ञानिकों ने

एलियंस कहाँ रहते हैं खोज निकाला वैज्ञानिकों ने

डेस्क-इस ब्रह्माण्ड में जो दुसरे गृह है उन गृह के प्राणियों को एलियंस कहा ज़ाता है. हालांकि ये अपने आप में खुद एक सवाल है कि क्या दुसरे गृह पर भी प्राणी होते है. लेकिन इसको लेकर भिन्न भिन्न लोगों के भिन्न भिन्न मत है. कुछ कहते है कि एलियंस होते है जबकि कुछ कहते है कि एलियंस नहीं होते है. कितना रोचक है ये विषय. एलियंस क़ा अध्ययन तो क्या इस अध्ययन से जुड़ना नहीं चाहेंगे, तो चलिए आइये देखते |

अभी हाल ही में अमेरिकी अनुसंधान संस्थान के एक वैज्ञानिक ने ये दावा किया है कि एलियंस होते हैं. असल में उन्हें एलियंस से सम्बंधित रिसर्च में कहा है कि एलियंस एक तरह क़ा बक्टीरिया क़ा जीवाश्म है जो कई वर्षो पूर्व अन्तरिक्ष से प्रथ्वी पर गिरे उल्कापिंडो में पाया गया था |

आमिर खान के बेटी को देखकर आप प्रिया प्रकाश को भी भूल जायेंगे

जानिए लडकियों को पीरियड्स कितने दिनों तक आता है

नासा के मार्शल स्पेस फ्लाईट सेंटर के वैज्ञानिक डॉक्टर रिचर्ड हूवर ने इस दुनिया में पाए गये उल्कापिंडो पर एक शोध कार्य किया, जिसमें उन्होंने पाया कि एलियंस होते हैं, उन्होंने ये दावा साइबेरिया और आलास्का में पाए गये उल्कापिंडो के असाधारण नमूनों पर शोध कार्य करने के बाद किये जिससे कहीं ना कहीं ये सिद्ध होता है कि प्रथ्वी से परे भी जीवन है |

Share this story