लडकियों के बीच में लड़के इस तरह से कर सकते है इम्प्रेस

डेस्क-अक्सर लड़कों को ऐसी लड़कियां दिख जाती हैं जिनसे उनकी जान पहचान और बातचीत नहीं है ऐसे में लड़कियों से बातचीत करने के कुछ टिप्स यहां दिए जा रहे हैं शुरूआत हमेशा अभिवादन से करें। पहले मुस्‍कुराते हुए हैलो बोले फिर सामान्‍य तरीके से अपना नाम बताकर सामने वाले व्‍यक्‍ति का नाम पूछें। उसके जवाब देने के बाद माहौल के मुताबिक हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढा़एं या अगर सिचुएशन ऐसी नहीं है तो हाथ मिलाना टाला जा सकता है। आप अगर पहले से ही व्‍यक्‍ति को जानते हैं तो इस स्‍टेप को छोड़ कर अगले चरण से शुरुआत करें।

वैज्ञानिको ने खोज निकला है जिस ग्रह पर रहते है एलियंस

बातचीत शुरू करने के लिए स्टडी, कॉमन फ्रेंड के अलावा आप अपने आस पास देखे अगरकुछ अजीब या अनोखा हो- रहा है तो आप उस बारे में बात कर सकते हैं, या फिर आप मौसम के बारे में बात करके बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं। बातचीत शुरू करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है।लड़की को किसी बात के लिए कॉमप्लीमेंट देना भी बातचीत आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है |

जानिए लडकियों को पीरियड्स कितने दिनों तक आता है

कैमरा में रिकॉर्ड हो गया नहीं तो कोई भी यकीन नहीं करता कि ऐसा भी होता हैं देखिए ये विडियो

  • लेकिन याद रखें कभी झूठी तारीफ न करें जैसे कि हवा में उड़ते आपके बाल बहुत खूबसुरत लग रहे हैं।
  • वैसे उसकी कोई चीज जैसे जूते या हैंडबेग अगर सच में अच्‍छा है तो आप उसकी तारीफ कर सकते हैं।
  • सच्‍ची तारीफ आसानी से किसी को आपसे बात करने के लिए प्रेरित करती है।
  • लेकिन कभी भूल से भी कुछ ऐसा न कहें जिससे उसे असहज महसूस हो जैसे उसके लुक्‍स और बॉडी को लेकर बात करने से बचें।
  • अगर उसने हाल ही में कोई एकैडमिक उपलब्धि पाई है तो जी भरकर उसकी तारीफ करें।

Share this story