इन दोनों ने खायी थी साथ जीने मरने की कसम

X
userlog23 Feb 2018 6:38 AM GMT
डेस्क- कहा जाता है कि प्यार करने वाले लोग कसम खाते है कि एक जियेंगे भी और एक साथ मरेंगे भी ऐसा ही एक मामला आया है जहाँ प्यार के चक्कर में लडके ने पहले अपनी प्रेमी को गोली मारी और उसके बाद खुद को मार ली सूत्रों के मुताबिक बताया जा रह है कि ये दोनों आपस में बहुत प्यार करते थे जिसके चलते कुछ कहासुनी हुई जिसमे लडके ने पहले लडकी को गुली मारी फिर उसके बाद खुद को मार ली।
आपको बता दे फ़िरोज़ाबाद थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल में संदिग्ध परिस्थियों में युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या उसके बाद में खुद को भी मारी गोली दोनों की मौके पर मौत हो गयी आस पास के लोगो ने बताया है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है जिसके चलते युवक ने गोली मारकर हत्या कर ली सोचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
Next Story