कचरी में तय मानक से ज्यादा डाले जा रहे थे रंग

कचरी में तय मानक से ज्यादा डाले जा रहे थे रंग

बाराबंकी- अवैध तरीके से बनाई जा रही कचरी के कारखाने में अधिकारीयों ने मारा छापा बताया जा रहा है कि कचरी में तय मानक से ज्यादा रंग डाला जा रहा था आपको बता दे बाराबंकी कोतवाली छेत्र पल्हरी चौराहे के पास कोल्ड स्टोरेज के पीछे शिव जी नगर में बन रही होली के त्यौहार में खपत के लिए तैयार की जा रही कचरी में तय मानक से ज्यादा रंग डाला जा रहा था जिसकी सूचना अधिकारीयों को मिलते ही जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने वहां पर पूरी टीम के साथ छापामारी की जहाँ पर उन्हें 10 क्विंटल लोकल कचरी बनी हुई मिली जिससे जब्त कर ली गयी है।

Share this story