एस.आर.ग्रुप ने सक्षम जॉब फेयर के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया

एस.आर.ग्रुप ने सक्षम जॉब फेयर के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया

लखनऊ- बख्शी का तालाब स्थित एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में सक्षम जॉब फेयर 2018 में नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा चयनित किये गये एस.आर.ग्रुप के छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया यह अवसर एस.आर.ग्रुप में कल्चरल एवं आर्ट फेस्टिवल 2018 के शुभारम्भ के समय हुआ। इस अवसर पर कल्चरल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रा.वि.वि. के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी, डीन सेन्टर ऑफ रिसर्च डॉ. मनीष गौड़ एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. ओ.पी. सिहं भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सक्षम ज़ॉब फेयर 2018 में 71 नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों ने जिसमें राउण्ड ओ क्लॉक (ROC), इप्स्म मेडीकेयर वागा हॉस्पिटल, यूरेका फोर्ब्स, स्टार फ्यूचर, इन्फोसिक, एस.बी.आई., रेनॉल्ट, नेचर टेक इन्फ्रा, वोडाफोन, भारती एक्सा लाइफ, टेक-मेक स्लयूशन, गोविंद थ्रेसर, कार्वी, एम्पिल टेक्नोलॉजी,एल्केनजर, सॉफ्टजेन, एवरीथिंक ऐप, कार्ड लाइफ, हर्ष वेव,भारती जेनपेक, टेली परफार्मेंस, पारस दूध, वेयर हाउस वाले,आई.एम.आर चाय, सर्वंग कम्यूनिकेशन, ठाकुर पब्लिकेशन्स,वृन्दावन वाटलेर्स, आइडिया, एरो.आई.टी, एच.सी.एल,वंशिका ग्रुप, कंगारु स्टडीज, आई.डी.बी.आई., ओरीसऐलीवेटर, नेचर टेक इन्फ्रा, कार्वी, एम्पिल टेक्नोलॉजी,हिन्दुस्तान बायो एनर्जी, शिवानी एसोसियेटेश, कोर्टिना लैब,इण्डिया प्लान्टेसन, टेकमेक शाल्यूसेन्स, सनमून सोलर,जेनपैक्ट, टैली परफोर्मेंस, एडवाँस इंजीनियरिंग, सिफला,पारस दूध, टेक नेवीगेटर, पेन्टाकिल शोल्यूसन्स, सलवियाफार्मा, सर्वांग कम्यूनिकेशन्स, आईडीया, महेश नमकीन,जे.एम.एल. बायोटेक, वृद्धि कन्सट्रैक्शन, वंसिका ग्रुप,एच.सी.एल, ज्ञान मिल्क, कंगारु स्टडीज, गोबिंद थ्रेसर, यूरेकाफोर्स, इंफोसिक, रिनॉल्ट कंपनियों ने इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेन्ट के छात्रो को चयनित किया कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2672 रही।

जिसमें एस.आर. के चयनित छात्र एवं छात्राओं की संख्या लगभग 1200 रही अभी कुछ परिणाम लम्बित है इस अवसर पर एस.आर.ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान जी ने आये हुये प्रत्येक अभ्यर्थियों को सम्मान पूर्वक स्मृति चिन्ह देकर एस.आर.ग्रुप की समस्त मैनेजमेन्ट स्टॉफ की तरफ से धन्यवाद दिया।

Share this story