फटे दूध के फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान

फटे दूध के फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान

डेस्क- ये सुनकर आप चौक गए होगे कि फटे दूध से भी कही इतने फायदे होते है फटा दूध से हमारे चेहरे में निखार आ जायेगा लेकिन ये सच है अगर आप इसे यूज़ करके देखेंगे तब आपको पूरा भरोशा हो जायेगा जी हाँ फटे दूध आपके चेहरे में चार चाँद लगा देगा तो आईये जानते है फटे दूध से क्या क्या फायदे होते है-

गले में सूजन

अमलतास की फलियों का गूदा निकालकर दूध में उबालें गुनगुना होने के बाद इससे गरारे करने से गले के दर्द में आराम मिलता है कफ की परेशानी होने पर दूध में इलायची उबालकर भी पी सकते हैं।

चेहरे पर चमक

दूध रक्तसंचार को दुरूस्त रखता है जिससे त्वचा की कोशिकाएं स्वस्थ रहती हैं उबटन को चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार होती है इस उबटन को बनाने के लिए कई तरह के अनाज को पीसा जाता है और उसमें दूध हल्दी व चंदन को मिलाया जाता है इसके बाद इसे प्रयोग में लेते हैं।

पनीरमाया

बच्चे के जन्म के बाद गाय, भेड़ या ऊंटनी के दूध से तैयार पनीर को पनीरमाया कहते हैं इसमें इम्युनोग्लोबिन प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर दिल और दिमाग को मजबूत बनाता है इसे मरीज की अवस्था व उम्र के अनुसार लेने की सलाह देते हैं दूध को विभिन्न तरह और विभिन्न चीजों के साथ खाने से अलग-अलग असर होता है।


Share this story