jio में 27 फ़रवरी से बंद होने जा रही है यह सेवा लगा इतने करोड़ व्यकित को झटका

डेस्क-रिलायंस जियो ने भारत में कई तरह की ऐसी सेवाएं शूरू की है जिनसे देशभर में सभी को बहुत फायदे हुए। लेकिन अब रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक झटका दे दिया है। जियो जल्द ही अपनी एक सेवा बंद कर रहा है। उन्होंने इसके लिए अपने ग्राहकों को अलर्ट दे दिया है।जियो अपनी पेमेंट बैंक सेवा जियो मनी को 27 फरवरी से बंद करने वाला है। इसके बंद होते ही जियो के ग्राहक मोबाइल वॉलेट से 27 फरवरी के बाद बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।

विराट कोहली ने कहा हार्दिक पांड्या जगह लेने को तैयार है यह युवा भारतीय ऑलराउंडर जानिए कौन है

आदिवासी को चावल चुराने की मिली ऐसी सजा जानकर उड़ गए लोगो के होश

  • फैसला कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन आने के बाद लिया गया है।
  • इस बारे में जानकारी आने के बाद बैंक ने भी ग्राहकों को कहा है |
  • कि वह एक बार में अगर अपने पैसे इस तारीख के पहले बैंक में ट्रांसफर करते हैं |
  • तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि यह सुविधा सिर्फ 26 फरवरी तक ही मिलेगी।

Share this story