गर्भ मे इस तरह से पता लगा सकते है लड़का होने के लक्षण

गर्भ मे इस तरह से पता लगा सकते है लड़का होने के लक्षण

डेस्क-अक्सर वे लोग जो जल्द ही माता-पिता बनने वाले होते हैं, वह बच्चे के लिंग को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं। इसके लिए वो लिंग परीक्षण भी करवा डालते हैं, परंतु सेक्स रेशियो में आ रहे बड़े अंतर की वजह से यूं तो सरकार द्वारा गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण करना कानूनन अपराध घोषित किया जा चुका हैलेकिन हमारी पारंपरिक पद्धति में गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जानने की अन्य भी कई शुभधाये है तो अक्सर गर्भवती स्त्री के खानपान, उसके गर्भ के आकार और उसकी चाल को देखकर अनुमान पहले ही लगा लिया जाता है कि वह लड़के को जन्म देगी या लड़की को।

सुहागरात पर दुल्हे ने दिया ऐसा गिफ्ट देखते ही दुल्हन के उड़ गए होश

विराट कोहली ने कहा हार्दिक पांड्या जगह लेने को तैयार है यह युवा भारतीय ऑलराउंडर जानिए कौन है

  • सामान्यतौर पर ऐसा कहा जाता है कि गर्भवती स्त्री अगर ज्यादा खट्टा खाती है तो वह लड़के को ही जन्म देती है।
  • इसके अलावा अगर गर्भावस्था के दौरान उसके चेहरे पर जरा भी चमक नहीं है,उसके गालों का गुलाबीपन खोने लगा है
  • तो यह गर्भ में पल रहे लड़के की ही निशानी है।इसके अलावा यह भी कहा जाता है
  • कि अगर शरीर के बाकी हिस्से पर कोई फर्क ना पड़े और सिर्फ पेट ही बाहर निकले तो यह इस बात का लक्षण है
  • कि गर्भ में लड़का है। अगर गर्भवती स्त्री लड़के को जन्म देने वाली होती है तो उसका वजन अपेक्षाकृत कम ही बढ़ता है।

Share this story