दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

डेस्क-भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर पहली बार दोहरी सीरीज जीतने का करिश्मा करने की दहलीज पर है। वनडे सीरीज पहले ही 2-1 से जीत चुकी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में रविवार को तीसरे टी-20 में उतरेगी तो उसके पास टी-20 सीरीज जीत का भी मौका होगा।

इंडिया और साउथ अफ्रीका -आज होगा T20 का आखिरी मुकबला

दो टी-20 मैच जीतकर मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। एक और जीत से टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त मिल जाएगी। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी टी-20 में उनकी सरजमीं पर सीरीज में हराने की उपलब्धि हासिल हो जाएगी। रविवार को इसी मैदान पर पहले भारतीय महिला टीम खेलेगी और फिर विराट एंड कंपनी अपने टी-20 अभियान की शुरुआत करेगी।

विराट कोहली ने कहा हार्दिक पांड्या जगह लेने को तैयार है यह युवा भारतीय ऑलराउंडर जानिए कौन है

भारतीय महिला टीम में निगाहें स्मृति मंधाना और मिताली राज पर रहेंगी। अभी तक दोनों मैचों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने पहला मैच सात विकेट और दूसरा नौ विकेट से जीता था। अनुभवी मिताली ने 54 रन नाबाद और 76 रन रन की पारियां खेली हैं। दोनों ही बार वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं हैं। दूसरे मैच में बायें हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद दूसरे टी-20 में 57 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल थे।

Share this story