इस DNA की वजह से बंदर कभी बीमार नही पड़ते है कही आपके अंदर तो नही

इस DNA की वजह से बंदर कभी बीमार नही पड़ते है कही आपके अंदर तो नही

डेस्क-किसी भी चिड़िया को डाईबिटिज नही होता, किसी भी बन्दर को हार्ट अटैक नही आता, हम सब जानते हैं कि बन्दर और मनुष्य के शरीर की संरचना एक है सिर्फ पूंछ का फर्क है बाकि सब एक सा है लीवर, किडनी, हार्ट सब कुछ एक जैसा है. लेकिन बन्दर कभी बीमार नही होता लेकिन दूसरी तरफ मनुष्य रोगों से घिरा रहता है.सी बात का रहस्य जानने के लिए मेडिकल साइंस की फील्ड से सम्बंधित एक वैज्ञानिक है. उन्होंने 15-16 साल एक बन्दर पे एक्सपेरिमेंट किया क्योंकि उन्होंने कही सुना था कि बन्दर कभी बीमार नही होता और अगर बीमार हो गया तो पक्का मरेगा, जीवित नही रहेगा. उन्होंने एक प्रयोग किया कि बंदर को बीमार बनाओ |

क्राइम शो का यह MMS विडियो देखकर रह जायेगे हैरान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन देखिए ये तस्वीर

बंदर को बीमार बनाने के लिए उन्होंने कभी इंजेक्शन के माध्यम से कभी किसी अन्य माध्यम से तरह तरह के वायरस और बैक्टीरिया बन्दर को देना शुरू किया. अब वो कहते हैं कि मै 15 साल इस प्रयोग में असफल रहा लेकिन बन्दर बीमार नही हुआ. बन्दर को कुछ नही हो सकता. उन्होंने बहुत कोशिश किया कि बंदर का कोलेस्ट्रोल बढ़ा दिया जाये लेकिन बढ़ता ही नही, क्योकि बंदर के खून का RH factor बहुत आदर्श होता है |

यफ्रेंड ने दिया धोखा तो गर्लफ्रेंड ने माँ और पिता के सामने किया ऐसा जिसका विडियो देखकर आप भी रह जायेगे हैरान

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

जब आप डॉक्टर से खून जाँच करवाते है तो डॉक्टर आपके खून के RH फैक्टर को बंदर के खून के RH फैक्टर से कमपेयर करता है. वो ये बात बताता नही, वो एक अलग बात है. और उसके RH factor के आदर्श होने का कारण यही है कि वह सुबह पेट भरकर खाता है. यही कारण है कि ब्लड प्रेशर कभी बढ़ता नही मोटापा आता नही, कोलेस्ट्रोल बढता नही, डाईबीटीज नही होता है |

Share this story