अब भारत में बदलेगा इंटरनेट, 14 GB प्रति सेकेंड होगी रफ्तार

अब भारत में बदलेगा इंटरनेट, 14 GB प्रति सेकेंड होगी रफ्तार

डेस्क-भारत में जब 3G के बाद 4G आया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हो भी क्यों न, लोगों को पहले से ज्यादा तेज Internet स्पीड जो मिली. लेकिन अब इस साल मई से भारत में संचार की दुनिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव के होने के बाद आप एक सेकेंड में एक-एक GB की तीन फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा आपको केबल, डिश और इंटरनेट के तारों से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. यह सब हकीकत में बदलेगा जीसैट-11 के लॉन्चिंग से. इस सैटेलाइट को फ्रांस की स्पेस एजेंसी एरियन लॉन्च करेगी|

लड़के ये आदते छोड़ दे नही हो जायेगे नपुंसक

क्राइम शो का यह MMS विडियो देखकर रह जायेगे हैरान

इसका वजन 5700 किलो है. इसका विकास इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर ने किया है. यह भारत का अब तक का सबसे वजनी Satellite है. इस वजन के सैटेलाइट को लॉन्च करने की क्षमता न होने के कारण इसे छोड़ने के लिए इसरो ने एरियन से करार किया है. इसकी कामयाब लॉन्चिंग के बाद भारत के पास खुद का सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट भी हो जाएगा. इससे हमारी इंटरनेट स्पीड भी बढ़ जाएगी|

Share this story