गूगल ने लांच किया बिजनेस ऐप जानिए कैसे करेगे शुरू

गूगल ने लांच किया बिजनेस ऐप जानिए कैसे करेगे शुरू

डेस्क-इंटरनेट जियेन्ट कम्पनी गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम गूगल असिस्टेंट जब मार्केट में आया है तब से गूगल इसमें रोज नए नए इम्प्रूवमेंट करता रहता है और नए फीचर्स भी जोड़ता रहा है। लेकिन भारतीय के लिए गूगल असिस्टेंट में एक खास फीचर की जरूरत है जिसे गूगल ने अभी इसमें नहीं जोड़ा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं गूगल असिस्टेंट के हिंदी भाषा सपोर्ट को लेकर, गूगल का असिस्टेंट अभी तक हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं हो पाया है जो कि भारत में इसके फेमस ना होने की एक खास वजह भी है।

अब गूगल ने अपने इस AI सिस्टम को एक नया अपडेट देने की घोषणा की है कि इस साल के आखिर तक इसके असिस्टेंट में हिंदी सहित कई और भाषाओं को समझने की क्षमता आ जायेगी जिससे कि यह और स्मार्ट हो जाएगा।गूगल असिस्टेंट में इस नए अपडेट के जुड़ने से यह हिंदी भाषा में टेक्स्ट के साथ जवाब दे पाएगा।

मरने के बाद यमराज आत्मा के साथ करते है ये सब जानिए

गूगल प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट निक फॉक्स ने एक ब्लॉग में बताया है कि हमारा असिस्टेंट अभी 8 भाषाओं में उपलब्ध है और इसको इस साल के आखिर तक 30 और भाषाओं के सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

इस नाम के राशियों वाले लड़के लडकिया 2 मार्च रहेगा बहुत खास

होली के दिन होलिका ही नही ये लोग भी हुए थे भस्म जानिए

ज्यादातर भारतीय गूगल के इस असिस्टेंट को उतना प्रयोग में नहीं लेते हैं। इसका मुख्य कारण इसका हिंदी भाषा सवाल जवाब ना कर पाना है। अब उम्मीद की जा रही है कि गूगल असिस्टेंट को यह नया अपडेट मिलने के बाद यह भारत में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाएगा।

Share this story