इस काम से पहली ही डेट पर गर्लफ्रेंड होगी इंप्रेस

इस काम से पहली ही डेट पर गर्लफ्रेंड होगी इंप्रेस

डेस्क- अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहली डेट पर जा रहे है तो ये बाते जरूर ध्यान दे कही पहली ही डेट में कुछ गलत न हो जाए अक्सर देखा जाता है कि फ्रेंड बनाते ही लोग पार्टनर से डेट करने के लिए बोलते है लेकिन ये शयद आपके गलत होगा अगर आपका पार्टनर डेट के लिए तयार भी हो जाता है तो इन बाटी को जरूर ध्यान में रखे-

पार्टी विद फ्रेंड्स

अकेले सेलिब्रेट करने के बजाय दोस्तों के साथ पार्टी रख सकते हैं आजकल यंगस्टर्स में ऐसी डेट्स खासी लोकप्रिय भी हैं सभी दोस्त अपने-अपने पार्टनर के साथ एक ही जगह जाते हैं, पार्टी-डांस-मस्ती करते हैं इससे बजट पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता और दोस्तों के साथ मस्ती भी दोगनी हो जाती है इससे सोशल सर्कल भी बढ़ता है।

बस हम-तुम

अगर थोड़ा प्राइवेट किस्म का नेचर है तो एक-दूसरे के साथ अकेले दिन बिताएं ऐसे में किसी रेस्तरां का कॉर्नर बेस्ट होगा इसके अलावा अगर कॉन्सट्र्स में दिलचस्पी हो तो किसी लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस को भी साथ एंजॉय कर सकते हैं रोमैंटिक डिनर डेट भी प्लैन कर सकते हैं डांस फ्लोर पर थिरकने का मजा ले सकते हैं इसके बाद साथी के चेहरे की मुस्कुराहट शाम को बेहतरीन बना देगी।

एडवेंचरस डेट

कोई ऐसा डेस्टिनेशन चुनें, जहां प्रकृति की हरियाली तो हो ही, एडवेंचरस स्पोट्र्स भी हों जैसे-स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, डीप फिशिंग वगैरह इनसे लुत्फ भी मिलेगा और साथ-साथ रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लेने से आपसी हिचक भी कम होगी दोनों एक-दूजे का साथ एंजॉय कर सकेगे।

डेट,जो जेब में समाए

डेट ऐसी हो जो जेब पर भारी न पड़े इसलिए ऐसी जगह चुनें, जहां ज्यादा खर्च न हो और समय भी शानदार बीते मूवी प्लैन कर सकते हैं, मॉल के फूड कोर्ट में कॉफी या डेजर्ट एंजॉय कर सकते हैं। जगह से ज्यादा जरूरी एक-दूसरे का साथ होना चाहिए।

खेल-खेल में डेट

अगर दोनों क्रिएटिव मिजाज वाले हैं तो क्रिएटिव डेट भी प्लैन कर सकते हैं मसलन, अगर आप दोनों को गेम्स का शौक है तो विडियो गेम, सॉफ्टबॉल, बास्केट बॉल, काइट फ्लाइंग, स्विमिंग, बैडमिंटन जैसे गेम्स का मजा लिया जा सकता है ये गेम्स आपको फन और मस्ती दोनों का मजा देंगे इसके अलावा किसी आर्ट एग्जिबिशन में जा सकते हैं, थिएटर का आनंद उठा सकते हैं।

रंगों से सजी डेट

इन दिनों एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करती ड्रेस पहनना या किसी कलर थीम में ड्रेसअप होने का भी ट्रेंड है आप चाहें तो सेम कोटेशन की टी-शर्ट और जींस में कॉर्डिनेट कर सकते हैं पार्टी का प्लैन हो तो सेम कलर थीम पर तैयार हो सकते हैं गर्लफ्रेड को एक प्यारी-सी पसंदीदा कलर की ड्रेस गिफ्ट करें और अपने लिए भी वैसी ही ड्रेस खरीदें हो जाएं तैयार अपनी पसंदीदा जगह पर जाने के लिए।

ध्यान रखें कुछ बातें

वेन्यू का चुनाव करते हुए अपनी सुरक्षा का खयाल रखें कभी भी सुनसान, एकांत या अजनबी जगह का चुनाव न करें रेस्तरां जा रहे हों तो वहां का माहौल देख लें कि वहां कैसा क्राउड है, वह फैमिली रेस्तरां है या नहीं किसी पार्क में जा रहे हैं तो आसपास का माहौल परख लें।

Share this story