शादी के बाद इन बातों का रखें ध्यान, हमेशा बना रहेगा रिश्ता

शादी के बाद इन बातों का रखें ध्यान, हमेशा बना रहेगा रिश्ता

डेस्क- दुनिया की हर चीज समय के साथ कम होती है लेकिन प्यार समय के साथ बढ़ता जाता है इसलिए प्यार को दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास माना जाता है लेकिन कई बार प्यार में छोटी-छोटी बातों की वजह से कड़वाहट आ जाती है जो बाद में बड़ा रूप ले लेती है और बात रिश्तों के टूटने तक पहुंच जाती है आमतौर पर देखा जाता है कि कपल्स जब नए-नए होते हैं तब वो एक दूसरे से ज्यादा प्यार करते हैं जबकि शादी के कई साल बाद कुछ लोगों का रिश्ता कमजोर हो जाता है और एक-दूसरे पर बोझ बन जाता है तो आईये जानते है वो कौन सी बाते है।

पार्टनर की तारीफ करें

तारीफ ऐसी दवा है जो हजार परेशानियों को एक साथ खत्म कर सकती है यह मानवीय गुण है कि हम किसी के लिए कुछ करते है तो हमें अपने किए काम की तारीफ की आशा होती है शादी की शुरुआत में जब कपल्स एक दूसरे को समझ रहे होते हैं तब तो वो एक-दूसरे की खूब तारीफ करते हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे वो ऐसा करने की जरूरत नहीं समझते हैं इसलिए जब कभी मौका मिले एक दूसरे की तारीफ करना न भूलें और अगर एक दूसरे की छोटे मोटे कामों के मदद करते है तो उस बात के लिए अपना प्यार एक दूसरे के प्रति जरूर जाहिर करें।

बातचीत में हंसी-मजाक भी शामिल करें

कई कपल्स एक-दूसरे से जरूरी बातों के अलावा कोई खास बातचीत नहीं करते हैं जबकि इस तरह से रिश्ता बोरिंग और बोझिल होता जाता है रिश्तों में एक दूसरे पर भरोसा और एक दूसरे से बातचीत का बड़ा महत्व है इसलिए जब भी मौका मिले अपने पार्टनर से हंसी-मजाक करने से न चूकें इसके लिेए आप कुछ पुरानी यादों का सहारा ले सकते हैं छोटी-छोटी बातों में अपने पार्टनर को हंसाने की आपकी कोशिश उनकी नजर में आपके प्यार को और ज्यादा बढ़ाती हैं इसलिए बातचीत में हंसी-मजाक जरूरी है।

कुछ बातों को सीरियसली मत लें

कई बार आर्थिक और परिवारिक परेशानी की वजह से आपके पार्टनर का मूड ठीक नहीं हो, तो वो गुस्से में या चिड़चिड़ेपन में कुछ ऐसी बात बोल सकते हैं जो आपको उस समय बहुत बुरी लगी हो ऐसी बातों को याद करने से भूल जाना बेहतर है क्योंकि इन बातों का कोई मतलब नहीं होता है गुस्से में कही हुई ज्यादातर बातों को आपके पार्टनर आपसे कहना नहीं चाहते मगर दिमागी परेशानी की वजह से ये बातें उनके मुंह से निकल आती हैं इसलिए इन बातों को कभी भी सीरियसली न लें हां अगर उन्हें इस बात का एहसास दिलाना है तो थोड़ा सा गुस्सा आप भी दिखा सकते हैं।

पुरानी यादों को दोहराएं

अक्सर जब रिश्तों में बात बिगड़ जाती है तो पुरानी बातें याद आती हैं और पति-पत्नी अपने पुराने समय और प्यार को याद करके इस समय की तुलना उससे करते हैं ऐसा करने से उन्हें दुख पहुंचता है और वे समझते हैं कि आप बदल गए हैं इसलिए जब भी आपका पार्टनर आपसे नाराज हो तो कुछ पुरानी यादों को दोहराकर आप उनका मूड ठीक कर सकते हैं इससे आप दोनों की आपस में बॉन्डिंग भी मजबूत बनती है इसके लिए शादी का एल्बम देखकर यादों में खो जाएं या पहली बार जहां मिले थे उस रेस्टोरेंट में डिनर प्लान कर सकते हैं।

सरप्राइज प्लान करें

किसी भी खुशी का महत्व उस समय बढ़ जाता है जब वो अचानक हमारे सामने आती है इसलिए रिश्तों में गर्माहट बरकरार रखने के लिए कभी-कभी कुछ चीजें सरप्राइज प्लान करें जैसे ऑफिस से जल्दी आकर डिनर पर ले जाना या शादी की सालगिरह पर कोई ज्वैलरी गिफ्ट करना आदि अगर आप अपने पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं तो सरप्राइज प्लान करना आपके लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि ऐसे रिश्तों में पार्टनर को आपसे इस तरह के व्यवहार की उम्मीद कम ही होती है।

Share this story