इस तरह की ड्रेस पहनने से हो सकता है स्किन कैंसर

इस तरह की ड्रेस पहनने से हो सकता है स्किन कैंसर

डेस्क- आज कल लोग फैसन करने के लिए क्या न क्या कर ले अजीबो गरीब ड्रेस पहेनने लगे है लेकिन उनको ये नही पता है की ये ड्रेस हमको नुकशान कर रही है और इससे हमे बहुत बड़ी बीमारी हो सकती है तो आज हम आपको बतायेंगे कैसी ड्रेस पहेनने से हमे नुकशान हो सकता है-

इसलिए है खतरा

एक्सपर्ट कहते हैं कि टाइट जींस पहनने से ना सिर्फ थाइज में ब्लड सर्कुलेशन रुकता है बल्कि पैरों के पीछे का हिस्सा भी फूलता है जिसके चलते इंसान सबसे पहले बेहोश होता है कई मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं जिसमें पीड़ित की जींस काटकर जान बचानी पड़ी है।

टाइट जींस

लो वेस्ट या टाइट जींस पहनने से पेट के निचले हिस्से के पास से गुजरने वाली एक संवेदनशील नस प्रभावित होती है इससे घुटनों और थाइज तक जलन हो सकती है और यह उतने एरिया को सुन्न भी कर देती है इस सिंड्रोम से पैरों में दर्द और पाचन संबंधी शिकायत होने का भी डर रहता है।

ध्यान दे

स्किन टाइट जींस पहनने से थाइज की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जिससे पैर में खून का दौरा रुक जाता है और पैर सुन्न पड़ जाते हैं अगर आप भी स्किन टाइट जींस पहनती हैं और दिन भर खड़े रहने या बैठे रहने का काम करती हैं तो फिर यह आपके लिए खतरे की घंटी है इससे पैरों में कमजोरी आ सकती है ऐसा लगेगा कि आपके पैर कट गए हैं ऐसा भी नहीं है कि यह परेशानी सिर्फ युवतियों को ही होती हैं पुरुषों के लिए भी टाइट जींस पहनना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इससे अंडकोष तक होने वाला रक्त-संचार रुकने के साथ ही अंडकोष में विकृति भी हो सकती है जींस पहनने से रक्त-संचार की स्वाभाविक प्रक्रिया बाधित हो जाती है।

ब्लड सर्कुलेशन

बॉडी हॅगिंग कपड़े पहनने से जोड़ों के मूवमेंट में दिक्कत होती है और मसल्स भी सख़्त हो जाती हैं इनसे ब्लड का नैचरल सर्कुलेशन बाधित होता है इसके बाद दर्द और सूजन जैसी परेशानियां होती हैं।

बैक पेन

स्किन टाइट कपड़ों से हमारी बैक मसल्स पर भी जोर पड़ता है और ये हमारे हिप जॉइंट्स का फ्री मूवमेंट नहीं होने देते हैं इससे पीठ और रीढ़ की हड्डी पर भी असर पड़ता है इससे बैक पेन होना शुरू हो जाता है।

Share this story