मेकअप लगाने से पहले महिलाएं करती हैं ये गलतियां

मेकअप लगाने से पहले महिलाएं करती हैं ये गलतियां

डेस्क- आज कल लोग शादी में जाने के लिए तरह तरह के मेकअप करती है बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको मेकअप लगाना नही आता है फिर भी वो मेकअप लगाती है और उनका चेहरा भद्दा सा दिखने लगता है तो आईये आज हम आपको बतायेंगे मेकअप लगाने का सही तरीका-

मस्कारा बढ़ा देता है खूबसूरती

आंखों के मेकअप का एक खास हिस्सा है पलकों पर लगा मस्कारा जिससे आंखों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है क्या आपको पता है कि ऊपर की पलकों पर लगा मस्कारा जहां आपको ताज़गी भरा लुक देता है वहीं नीचे की पलकों पर लगा मस्कारा आपको उम्रदराज दिखा सकता है।

आईलाइनर

मोटा और लंबा आईलाइनर अगर आपकी पसंद है तो इसे अब छोड़ दें आईलाइनर को हल्का और सॉफ्ट टच दें जिससे आपका लुक फ्रेश और यंग लगेगा मोटा आईलाइनर आपको आपकी उम्र से ज्य़ादा दिखाने का काम करता है।

फाउंडेशन

मेकअप का एक अहम हिस्सा है फाउंडेशन इसके इस्तेमाल में अधिकतर लोग $गलतियां करते हैं जिसमें सलेब्रिटीज़ भी शमिल हैं इसलिए फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से लें जिससे मेकअप की शुरुआत में ही गलती होने की आशंका खत्म हो जाए फाउंडेशन के ज्य़ादा इस्तेमाल से भी बचें।

फेस पाउडर

फेस पाउडर का इस्तेमाल अधिकतर लोग रोज़ाना मेकअप करने के लिए करते हैं लेकिन क्या उनमें से पचास प्रतिशत लोग भी इसे सही से लगाते हैं? शायद नहीं ऐसा होता है गलत जानकारी के चलते पूरे चेहरे पर फेसपाउडर लगाने से आपके चेहरे का मॉयस्चर खत्म हो जाता है इस कारण चेहरा रूखा और बेजान नजर आने लगता है ऐसा करने से बचें।

इन बातों का रखे ध्यान

  • ब्राउन कलर के आईलाइनर को ट्राई करें।
  • लिप शेड को लिप ग्लॉस का थोड़ा सा टच अप दें।
  • मैट लिप शेड्स को लगाने से बचें ये होठों को रूखा दिखा सकते हैं।ï
  • आईशैडो में शिमरी टच का इस्तेमाल भी मेकअप के लुक में ताज़गी लाता है।
  • फाउंडेशन लगाने से पहले मॉयस्चराइज़र लगाएं फाउंडेशन लगाते समय गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें।
  • कंसीलर हमेशा फाउंडेशन लगाने के बाद लगाएं।
  • कभी-कभी नकली पलकों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • अपने बैग में क्रीम जैल और मॉयस्चराइज़र ज़रूर रखें ताकि चेहरे की नमी को बरकरार रखा जा सके।
  • आईब्रो पेंसिल हमेशा लाइट कलर की लें जो आपकी आईब्रो के कलर से हल्की हो।
  • पलकों को कर्ल करें यह आपके लुक में बदलाव लाएगा।

Share this story