हमारा युवा आधुनिक विज्ञान और तरक्की के साधनों का इस्तिमाल करे

हमारा युवा आधुनिक विज्ञान और तरक्की के साधनों का इस्तिमाल करे

डेस्क- प्रधानमंत्री ने देश के लोगो को जोड़ने के लिए दिया एकता का बयान उन्होंने कहा सभी लोग एक जैसे है चाहे वो मुस्लिम हो या हिन्दू वे आपस में मिलकर देश की तरक्की करे आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान के दौरान कहा कि “मजहब का मर्म अमानवीय नहीं हो सकता है हर पाथ पर,हर संप्रदाय और हर परंपरा मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देती है इसलिए आज सबसे ज्यादा जरूरत ये है कि हमारा युवा एक तरफ मानवीय इस्लाम से जुड़ें और दूसरी तरफ आधुनिक विज्ञान और तरक्की के साधनों का इस्तिमाल भी करे” इस बात ये साफ़ होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सभी धर्मो को एक साथ लेकर चलना चाहिए और सभी धर्म एक साथ मिलकर काम करे जिससे डेस्क की तरक्की हो।

Share this story