क्या आप जानते है रात में अचानक से क्यू डर जाते है

क्या आप जानते है रात में अचानक से क्यू डर जाते है

डेस्क- अक्सर देखा जाता है की रात में छोटे बच्चे अचानक डर जाते है और कभी कभी ऐसा होता है की हमलोग भी डर जाते है क्या आप जानते है इस डर का कारण क्यू डरते है हम नही आज हम आपको बतायेंगे हम रात में अचानक से क्यू डर जाते है-

डर क्यों लगता है-

इंसान का दिमाग कितना कॉम्पलेक्स है लेकिन इसे जानकर आपको मजा आएगा क्योंकि आपको भी कभी न कभी डर तो लगा होगा जब भी हमें अपने आसपास कोई चीज या कोई आवाज महसूस होती है जिसे हम नहीं देख सकते या नहीं जान सकते तो दिमाग में थेलेमस नाम का हिस्सा इसका संकेत उस हिस्से को भेजता है जहां से हमारे दिमाग में चित्र और विचार पैदा होते हैं चूंकि दिमाग इस चीज या आवाज का कोई चित्र नहीं बना पाता इसलिए इसके बाद थेलेमस दिमाग के दूसरे हिस्सों को यही संकेत भेजता है।

जब यही संकेत उस हिस्से तक पहुंचते हैं जहां से एड्रेनलाइन और स्ट्रेस हार्मोन प्रोड्यूस होता है तो दिमाग वो हार्मोन निकालने लगता है और हमें डर और चिंता की भावना आना शुरू हो जाती है यही संकेत न्यूरॉन के सहारे ग्लुटामेट नाम के हिस्से तक पहुंचता है तो वहां से हमें भागने, चीखने या लड़कर सामना करने के विचार मिलते हैं 'भागने या लड़ने के इस रिएक्शन से शरीर में एक तरह का जोश आता है और हमारा दिल ब्लड की पंपिंग तेज कर देता है।

ये सभी प्रक्रियाएं कई बार एक साथ इतनी तेजी से घटती हैं कि अचानक ब्लड पंपिंग की स्पीड बढ़ने से ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन बहुत तेज हो जाती है, जिसे आप डर के समय महसूस कर सकते हैं इस पूरी प्रक्रिया में कई बार शरीर को कमजोरी लगने लगती है या चक्कर आने लगता है और व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ता है।

Share this story