SBI के साथ सभी बैंको ने बड़ाई ब्याज दर

SBI के साथ सभी बैंको ने बड़ाई ब्याज दर

डेस्क-एसबीआई के कस्टमर्स के लिए बुरी खबर है, बैंक ने लोन की ब्याज दरों को 10-25 बेसिस पॉइंट तक बढ़ा दिया है, इससे न सिर्फ देश के सबसे बड़े बैंक के लाखों कस्टमर्स की EMI अधिक हो जाएगी, बल्कि नए कस्टमर्स के लिए भी क़र्ज़ लेना महंगा हो गया है,SBI के खासकर के वे क़र्ज़ जो फ्लोटिंग रेट्स पर हैं, वे तत्काल प्रभाव से महंगे हो जाएंगे, माना जा रहा है कि SBI के इस कदम का असर अन्य बैंकों पर भी होगा और वो भी जल्द अपनी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं|

साफ तौर पर इससे सस्ते बैंक लोन का दौर खत्म होता नजर आ रहा है और एक बार फिर कस्टमर्स को महंगी ब्याज दरों का सामना करना पड़ेगा. बैंक के इस कदम से होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हों जाएंगे|

इससे पहले कल ही SBI ने अपने कस्‍टमर्स के लिए तोहफे की घोषण की थी , एसबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में बढ़ोत्‍तरी की है. बैंक ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी की 9 एफडी पर ब्‍याज दरों में 0.10 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोत्‍तरी की हैबैंक ने ये ब्‍याज दरें 1 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर बढ़ाई हैं नई ब्‍याज दरें 1 मार्च से लागू हो गई हैं. इस के साथ ही एसबीआई ने सीनियर सिटिजन के लिए भी डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है |

Share this story