हर मर्ज की दवा मिल जाएगी Google पर जानिए कैसे

हर मर्ज की दवा मिल जाएगी Google पर जानिए कैसे

डेस्क-वैसे तो हमारी हमारी हर समस्या का हल गूगल के पास होता है, लेकिन अब जिन दिक्कतों के लिए डॉक्टर के चक्कर लगाते थे, उस समस्या का समाधान भी गूगल के पास होगा, इससे पहले तक गूगल इमेज सर्च से लेकर कई कैटेगरी में सर्च करने के आप्शन हैं| अब गूगल ने इसमें 'सिम्पटम सर्च' नाम से नई कैटेगरी जोड़ी हैं, इस नई कैटेगरी में यूजर्स में बिमारियों के लक्षण बताकर उसके इलाज के बारे में गूगल से पूछ सकेंगे |

सिम्पटम सर्च नाम से गूगल के इस नए फ़ीचर में यूजर्स किसी बीमारी के होने पर डॉक्टर से पहले गूगल की राय लेकर, घर बैठे अपना शुरुआती इलाज कर सकेंगे.,भारत में गूगल ने इस नए फीचर की शुरुआत की है. गूगल के सिम्पटम सर्च फीचर की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन पर घर बैठे, स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अपोलो डॉक्टर की एक टीम साथ मिलकर गूगल इस फीचर में यूजर्स की समस्याओं का समाधान करेगी|

SBI के साथ सभी बैंको ने बड़ाई ब्याज दर

त्रिकोणीय सीरीज से पहले ये भारतीय खिलाडी ने किया संन्यास लेने की घोषणा

इस नए फीचर में अगर कोई यूजर्स अपने लक्षण जैसे गले में खराश या दर्द के लिए सर्च करता है तो उससे जुड़ीं बीमारी की पूरी जानकारी इस ऐप में मिलेगी. बीमारी की जानकारी के साथ यूजर को सेल्फ ट्रीटमेंट के साथ नजदीकी डॉक्टर की जानकारी भी इस ऐप में मिलेगी. यह ऐप फिलहाल इंलिश और हिंदी दो भाषाओं में उपलब्ध है|

Share this story