त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत श्री लंका पंहुचा ,कल होगा पहला मैच

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत श्री लंका पंहुचा ,कल होगा पहला मैच

डेस्क-साउथ अफ्रीका का दौरा खत्म होते ही, टीम इंडिया एक बार फिर श्री लंका के लिए रवाना हो गई है । इस बार टीम इंडिया को यहां T20 की त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अलावा मेजबान श्री लंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी। यह सीरीज 6 मार्च से शुरू होगी। बता दें इससे पहले टीम इंडिया ने पिछले साल जुलाई अगस्त में भी श्री लंका का दौरा किया था, और इसके बाद पिछले ही साल श्री लंका की टीम ने नवंबर-दिसंबर में भारत का दौरा किया था। तब दोनों टीमों ने टेस्ट वनडे और T20 की द्विपक्षीय सीरीज खेली थीं।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत |

यह नर्स अपने मरीजो के साथ इस तरह से करती है इलाज

राखी सावंत होली की हॉट तस्वीर हुई वायरल

यह है इस सीरीज का कार्यक्रम
6 मार्च 2018- श्री लंका vs भारत
8 मार्च 2018- बांग्लादेश vs भारत
10 मार्च 2018- श्री लंका vs बांग्लादेश
12 मार्च 2018- भारत vs श्री लंका
14 मार्च 2018- भारत vs बांग्लादेश
16 मार्च 2018- बांग्लादेश vs श्री लंका
18 मार्च 2018- फाइन


Share this story