इस नमक से हटाये चेहरे के दाग धब्बे और निखारे रंग को

इस नमक से हटाये चेहरे के दाग धब्बे और निखारे रंग को

डेस्क- सेंधा नमक सुजन में लगाने या खाने में ही नही काम आता है इस बहुत सारे फायदे है ये आपके चेहरे को निखारने का भी काम करता है आपको बता दे सेंधा नमक त्वचा की कई परेशानियों जैसे कील, मुंहासे, झुर्रियां को ठीक करने के साथ-साथ आपकी त्वचा की अच्छी तरह क्लींजिंग करके त्वचा का रंग निखारता है।

ब्लैकहेड्स

  • अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो सेंधा नमक के इस्तिमाल से इससे भी छुटकारा मिल सकता है।
  • सेंधा नमक में कई ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के लिेए फायदेमंद होते हैं।
  • नींबू और सेंधा नमक के यूज़ से चेहरा साफ हो जाता है।
  • इसेक लिए एक चम्मच सेंधा नमक में नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
  • अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक गोलाई में मसाज करें और फिर 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद इसे पानी से धुलकर चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।

ऑयली स्किन

  • ऑयली स्किन के साथ परेशानी ये होती है कि ये जल्द ही डल लगने लगती है इसलिए इसका ज्यादा खयाल रखना पड़ता है।
  • ऑयली स्किन पर कील-मुंहासों और दाने की समस्या भी ज्यादा होती है।
  • इससे राहत के लिए एक बाउल में एक चम्मच सेंधा नमक लीजिए और इसमें आधा चम्मच ओटमील मिलाइये।
  • इसे आपस में मिलाकर इसमें आधा चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इन सबको अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धुल लें।
  • इससे चेहरे की समस्या दूर हो जाएगी और ऑयलीनेस भी खत्म हो जाएगी।

Share this story