एक सिग्नेचर बता देगा आपकी लाइफस्टाइल

एक सिग्नेचर बता देगा आपकी लाइफस्टाइल

डेस्क-ज्योतिष के अनुसार मने तो अगर सिग्नेचर के आखिरी में डॉट यानी बिंदु लगाएंगे तो इसका दूसरों पर गहरा असर होता है,जब हम कुछ लिखते हैं तो आखिर में डॉट लगाते हैं,इसी तरह अगर हस्ताक्षर के आखिर में डॉट लगाए तो इसका अर्थ होता है, कि व्यक्ति कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ता है,इससे व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता चलता है| सिग्नेचर के अंत में डॉट लगाने वाले लोगों को बहुत समझदार और जिम्मेदार माना जाता है,ये लोग अपना काम पूरी मेहनत के साथ करते हैं और अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागते हैं|

जो लोग हस्ताक्षर का पहला अक्षर बड़ा बनाते हैं,वे विलक्षण प्रतिमा के धनी माने जाते हैं,इनके काम करने का तरीका बहुत अलग होता है,पहला बड़ा अक्षर बनाने से हस्ताक्षर सुंदर दिखाई देता है |जो लोग कलात्मक और आकर्षक हस्ताक्षर करते हैं वे बहुत क्रिएटिव होते हैं,ये लोग काम को बड़े क्रिएटिव तरीके से पूरा करते हैं|

त्रिकोणीय T20 सीरीजपहली बार खेलने जा रही है भारत

आखिर सपना व्यास की खूबसूरती के पीछे क्या है रहस्य देखिए ये तस्वीरे

  • जो लोग सिग्नेचर को तोड़ मरोड़ या अलग-अलग टुकड़ों में करते हैं वे लोग अस्पष्ट होते हैं,जो किसी को जल्दी से समझ नहीं आते हैं.इनको चालाक माना जाता है,ये लोग अपनी बात किसी को नहीं बताते हैं|
  • जो लोग सिग्नेचर करते समय पहला अक्षर थोड़ा बड़ा और उसके बाद पूरा उपनाम लिखते हों वे अद्धभुत प्रतिभा के धनी होते हैं.ये जीवन में सभी सुख प्राप्त करते हैं|
  • जो लोग सिग्नेचर के नीचे लाइन खींचते हैं ,उनके अंदर असुरक्षा की भावना अधिक होती है,ऐसे लोग को किसी कार्य में असफल होने का खतरा होता है|

Share this story