एंटी करप्शन टीम ने पंचायत अधिकारी को घूस लेते हुए दबोचा

एंटी करप्शन टीम ने पंचायत अधिकारी को घूस लेते हुए दबोचा

बाराबंकी- लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने ग्राम प्रधान से घूस लेते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत) को गिरफ्तार कर लिया इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है आपको बता दे ये मामला त्रिवेदीगंज ब्लॉक से जुड़ा है त्रिवेदीगंज ब्लॉक की देवीपुर पंचायत के प्रधान प्रमोद कुमार वर्मा का खाता सीज करने की रिपोर्ट भेज दी थी इसे लेकर प्रधान ने जब एडीओ पंचायत शिवाकांत सिंह से बात की तो उन्होंने 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी। दरअसल एडीओ पंचायत ने प्रधान को आश्वासन दिया था कि वह भेजी गई रिपोर्ट को हटवा कर उसका खाता खुलवा देगा जिसके बाद प्रधान ने इसकी सूचना एंटी करप्शन की लखनऊ टीम को दी एंटी करप्शन की लखनऊ टीम ने एडीओ पंचायत को रंगेहाथ दबोचने की रणनीति बनाई और कार्रवाई शुरू की।

बीते दिन में एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान को हैदरगढ़ स्थित अपने आवास पर बुलाया प्रधान रुपया लेकर हैदरगढ़ पहुंचा और उनको घूस की रकम दी इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने एडीओ पंचायत शिवाकांत को रंगेहाथ दबोच लिया एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद देर शाम तक भारी संख्या में ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी जमे रहे और अफरा-तफरी का माहौल रहा।

वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत तिवारी ने बताया कि घूस के इस मामले को लेकर एंटी करप्शन की टीम ने एडीओ पंचायत शिवाकांत सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है हैदरगढ़ कोतवाली में एंटी करप्शन की टीम ने एडीओ पंचायत के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।


Share this story