इन नंबर से पता लगाये आपका स्मार्टफ़ोन वाटर प्रूफ है या नही

इन नंबर से पता लगाये आपका स्मार्टफ़ोन वाटर प्रूफ है या नही

डेस्क- स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जो हर वक्त हमारे साथ रहता है चाहें आप किसी भी काम में बिजी आपके पास-पास आपका स्मार्टफोन हमेशा रहता है डिनर टेबल से लेकर बाथरूम तक में लोग फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं लेकिन वो ये नही जानते है कि मेरा स्मार्टफ़ोन वाटर प्रूफ है या नही इस बारे में आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसा नंबर जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफ़ोन को चेक कर सकेंगे वाटर प्रूफ है या नही।

  • मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन इस समय वॉटर और डस्ट प्रूप क्षमता के साथ आ रहे हैं।
  • वॉटर और डस्ट प्रूफ स्मार्टफोन IP सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और लगभग सभी फोन निर्माता कंपनी अपने स्मार्टफोन IP सर्टिफिकेशन के साथ पेश कर रही हैं।
  • IP सर्टिफिकेशन में ये सभी बातें निश्चित होती हैं कि फोन कितने मीटर गहरे पानी में कितनी देर सुरक्षित रहेगा और कितनी देर तक फोन पर पानी का कोई असर नहीं होगा।

IP रेटिंग-

IP का मतलब इंटरनेशनल प्रोटेक्शन मार्किंग होता है जो इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमिशन द्वारा तैयार किया गया एक मानक है।

IP67 और IP68 रेटिंग का मतलब-

  • मान लीजिए की आपके स्मार्टफोन में IP67 सर्टिफिकेशन दिया है।
  • पहले 6 डिजिट का मतलब है कि आपका फोन डस्ट यानी धू,मिट्टी और रेत से सुरक्षित है।
  • कंपनियां इसके लिए स्मार्टफोन को डस्ट में टेस्ट भी करती हैं।
  • कम से कम 8 घंटे डस्ट में रहने के बाद किसी स्मार्टफोन को ये 6 डिजिट का सर्टिफिकेशन मिलता है।
  • जिसका मतलब होता है कि स्मार्टफोन डस्ट से कंप्लीट प्रोटेक्टेड है।

दूसरे डिजिट- 7 या 8 डिजिट पानी को वॉटर प्रूफ साबित करता है आईईसी के अनुसार, 7 रेटिंग बताती है कि फोन पर ज्यादा पानी गिर जाता है या फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में गिर जाता है, तो फोन के गिरने की कंडीशन, समय और पानी के प्रेशर के अनुसार फोन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

Share this story