ये सेटिंग बदलने से,ज़िन्दगी में कभी नही हैंग होगा आपका फ़ोन

ये सेटिंग बदलने से,ज़िन्दगी में कभी नही हैंग होगा आपका फ़ोन

डेस्क- स्मार्टफोन का बार-बार हैंग होना और स्लो चलना आम समस्या हो गई है फोन चाहे नया हो या पुराना कुछ दिनों में स्लो चलने ही लगता है ऐसे में हमारी समझ में नहीं आता की क्या करें और किस वजह से यह समस्या आ रही है आज हम आपको आपके स्मार्टफोन के स्लो और हैंग होने की वजह बता रहे हैं इसके साथ ही इस समस्या को कैसे दूर करें इसके टिप्स भी बतायेंगे।

स्मार्टफोन के स्लो या हैंग होने की वजह से कई बार हमारे जरूरी काम रुक जाते हैं किसी का कॉल आ रही है और आपको फोन हैंग हो गया तो आप कॉल रिसीव नहीं कर सकते हैं ऐसे में स्मार्टफोन को देखकर इरिटेशन पैदा होती है लेकिन हमें यह पता नहीं होता है कि ऐसा हो क्यों हो रहा है।

अनयूज्ड ऐप्स को अनइंस्टॉल करें-

अपने स्मार्टफोन से अनयूज्ड ऐप्स को फौरन अनइंस्टॉल और डिसेबल कर दें इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं अनचाहे ऐप्स को टैब करें और अनइंस्टॉल करें अगर अनइंस्टॉल का ऑप्शन नहीं आ रहा तो ऐप्स को डिसेबल कर दें।

Share this story