टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर केश दर्ज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर केश दर्ज

कोलकाता-कोलकाता पुलिस ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 498 ए भी शामिल है। शमी और उनके रिश्तेदारों द्वारा उनकी पत्नी हसीन जहां को प्रताड़ित करने के आरोप में यह धारा लगाई गई है। हसीन जहां पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार के अलावा पराई औरतों से नाजायज संबंध के आरोपों से घिरे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है।

  • कोलकाता के ज्वॉइंट कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया |
  • कि शमी के खिलाफ कोलकाता के जाधवपुर पुलिस स्टेशन में लिखित एफआईआर दर्ज की गई है।
  • पुलिस ने शमी पर धारा 307 हत्या का प्रयास, धारा 323 मारपीट, धारा 376 बलात्कार और 506 जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
  • शमी के अलावा उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Share this story