हाथ कापने की वजह कमजोरी ही नही बल्कि इस बेमारी का है संकेत

हाथ कापने की वजह कमजोरी ही नही बल्कि इस बेमारी का है संकेत

डेस्क- आज कल लोगो इतने कमजोर हो गए है कि कभी कबी उनके हाथ कापने लगते है लेकिन हाथ कापने की एक वजह और है ये सिर्फ कमजोरी में ही नही कापते है इसके और भी कारण है आपको बता दे यहां कमजोरी के चलते हाथ-पैर कांपने की बात बुजुर्गों की हो रही है तो ऐसा नहीं है हम यहां कमजोरी,दुबलापन, थकान और ज्यादा चलने के कारण शरीर में आई सुन्नता के चलते हाथ-पैर कांपने की बात कर रहे हैं हम अपने आसपास कई लोगों को देखते हैं जिन्हें हाथ कांपने की दिक्कत होती है अक्सर लोग समझते हैं कि कमजोरी के कारण उनके हाथ कांपते हैं लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है क्योंकि हाथ कांपने के कई और कारण भी हो सकते हैं आज हम आपको हाथ कांपने के कुछ कारण बता रहे हैं।

ब्लड प्रेशर

ब्लड प्रेशर के कारण हाथ-पैर कांपना एक बहुत सामान्य लक्षण है बीपी बढ़ने या कम होने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिसके कारण हाथ कांपने लगते हैं इसके अलावा शरीर का ब्लड शुगर लेवल कम हो जाने के कारण स्ट्रेस बढ़ने लगता हैं जिसकी वजह से हाथ कांपने की परेशानी शुरू हो जाती हैं आपके साथ भी पिछले कुछ समय से ऐसा हो रहा है तो किसी अच्छे डॉक्टर से अपना ब्लड प्रेशर चेक कराएं।

शुगर

शुगर के मरीजों में भी हाथ कांपने का लक्षण देखा जाता है क्योंकि जब इंसान के शरीर में शुगर कम होने लगता है तो उसमें स्ट्रेस बढ़ जाता है जिसके चलते हाथ कांपते हैं अगर आपके भी हाथ कांपते हैं और आपको शुगर नहीं है तो एक बार अपना शुगर टेस्ट जरूर कराएं हो सकता है शुगर के चलते आपके हाथ कांप रहे हो।

कॉर्टिसोल हॉर्मोंन

बॉडी में कॉर्टिसोल हॉर्मोंन के बढ़ जाने के कारण स्ट्रेस लेवल बढ़ने लगता है इसके साथ ही व्यक्ति में चिड़चिड़ापन,बातों को भूलना और हाथों में कंपन होने लगती है जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है और हाथ कांपने लगते हैं।

Share this story