सीसीटीवी कैमरे न होने पर हुई जमकर नक़ल

सीसीटीवी कैमरे न होने पर हुई जमकर नक़ल

पीलीभीत- पीलीभीत का उपाधि कालेज नकल माफिया बनता कालेज बनता रहा है, यहाँ नकल माफिया हावी है और जब इस कालेज के ही हाल ही में सेवानिवृत्त हुये एक कर्मचारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में कालेज प्रशासन ने कैमरे लगवाने शुरू कर दिये है मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब कालेज प्रशासन लीपापोती में लग गया है, जहाँ अब जिला प्रशासन की भी कमियां सामने आ रही है।

बरेली मण्डल का महात्मा ज्योतिबा फुले रोहेलखण्ड विश्वविद्यालय के एक परीक्षा केन्द्र व यूनिर्वसिटी से सम्बद्व पीलीभीत के उपाधि महाविधालय पर परीक्षाओं में प्रदेश सरकार की नकल विहीन परीक्षा के आदेशों से हीलाहवाली का आरोप लगा है नकल कराने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शुक्रवार शाम को कालेज के ही हाल ही में सेवानिवृत्त लिपिक रमेश राजा ने की है शिकायत में कहा गया है कि जिस हाल में प्रश्न पत्र रखे जाते हैं उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है साथ ही जिस कमरे में परीक्षा देने के बाद कॉपी रखी जाती हैं वहां भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है जिससे प्रश्न पत्र पहले ही देख लिए जाना व कॉपी बदली जाना संभव है इसके अलावा भी कई और गंभीर आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाये है।

शिकायत की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है पूरे मामले पर हम उपाधि महाविद्यालय के केन्द्र प्रभारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि उनके अलावा अतिरिक्त केन्द्र प्रभारी डा0 विनय गर्ग है उन्होने परीक्षाओं को नकल विहीन कराने का दावा किया साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जारी होने की बात भी स्वीकारी उन्होने कहा कि यह बात सही है कि कैमरे लगाने का काम चल रहा है।

सवालिया पहलू अब यह है कि जब 5 मार्च से परीक्षाएं शुरू होनी थी तो कालेज प्रबंधन ने कैमरे पहले क्यों नहीं लगवाये और जब इसकी शिकायत हो गयी तो फिर अब लगवाने क्यों पड रहे है इसमें कहीं ना कहीं कुछ तो गडबडझाला है अभी पीलीभीत में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ही एक फर्जी यूपी बोर्ड परीक्षार्थी पकडी गयी थी जिसके बाद वो पूरा सेन्टर डिबार हो गया था ऐसे में अब विश्वविद्यालय परीक्षाओं में भी बडी धांधली उजागर होने की उम्मीद है लेकिन यह तो यही है कि जब सेवानिवृत्त लिपिक ने शिकायत की तब सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हुये है।


Share this story