साहब सुनिए ....गाना सुनाने से नही सफाई से सुधरेगी गोण्डा के गंदगी की तस्वीर

साहब सुनिए ....गाना सुनाने से नही सफाई से सुधरेगी गोण्डा के गंदगी की तस्वीर

गोण्डा -जिस जिले में सुस्त प्रशासन हो वहां विकास की बात सोचना भी बेमानी है । गोण्डा में गंदगी का जबर्दस्त साम्रज्य है और यह स्थिति तब है जब गोण्डा को सबसे गंदे शहर की उपाधि मिल चुकी है । जनप्रतिनिधि मस्त हैं और अधिकारियों को इतनी फुरसत ही नही है कि सफाई की ओर ध्यान दिया जाए ।

आपकीखबर द्वारा चलाए जा रहे मुहिम#आपरेशनक्लीनगोण्डा के तहत भी यह कई जगहों से सामने आ रहा है कि जिम्मेदार लोगों तक बात पहुचने के बाद भी सफाई की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है ।
फौजदारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडेय ने बताया है कि उन्होंने अपने घर के सामने गंदगी के बारे में जिम्मेदार लोगों को बताया बजी फिर भी कार्रवाई नही हुई है । उन्होंने बताया कि सबसे गंदा शहर के रुप में पूरे देश में जाने जाना वाला गोण्डा का नगरपालिका परिषद आज भी भाँग पिये मस्त दिख रहा है स्वच्छता के नाम पर सफाई अभियान सिर्फ सड़को पर झाडू और कूड़ा गाड़ी पूरे शहर में सड़को पर तेजी से गाना बजाते हुये घूमने तक ही सीमित है ..
हाथी के दाँत की तरह खाने के और दिखाने के और ..यह चित्र मेरे आवास से गुजरी नालियों का जिसका रुका और सड़ रहा गंदा पानी का दुर्गन्ध असहनीय है ..इसके स्थायी निदान के लिये मैने निवर्तमान डीएम आशुतोष निरंजन जी को जनता दर्शन में ज्ञापन दिया था जिस पर उन्होने उसके स्थायी समाधान के लिये लिखित आदेश पालिका के जिम्मेदार लोगो को किया था लेकिन वो सिर्फ एक बार सफाई तक ही सीमित रह गया अभी तीन दिन पूर्व मै स्वयं जाकर चेयरमैन के प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन जी से समस्या के प्रति अवगत कराया उन्होने ने तत्काल उक्त समस्या के निदान का आश्वसन दिया था लेकिन आज तीन दिन बीत जाने पर भी कोई कार्य नही हुया जबकि स्वच्छता अभियान पर सर्वेक्षण की टीम बाहर से आयी हुई है और अधिकारी और नगरपालिका सब गोण्डा महोत्सव में व्यस्त है ..गन्दे शहर का बदनुमा दाग लगाने वाले मस्त ..शहर की जनता पस्त ..सिर्फ नौटंकी चल रही है स्वच्छता अभियान के नाम पर गोण्डा शहर में ..धरातल पर हवा हवाई .

अब ऐसे में जिम्मेदार लोगों को जनता ही जगा सकती है क्योंकि गोण्डा तो वहां की जनता का है सबसे गंदे शहर का दंश तो वहां के निवासी झेलते है।

Share this story