काठमांडू एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हुआ विमान

X
userlog11 March 2018 10:52 PM GMT
डेस्क- बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है बताया जा रहा है कि यह विमान नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हुआ है हालांकि, अभी तक किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है बताया जा रहा कि यह यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान था जो बांग्लादेश से काठमांडू के लिए निकला था विमान में 71 यात्री सवार थे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है हालांकि, प्लेन पूरी तरह चकनाचूर हो गया एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक कुछ यात्री इसमें घायल हुए हैं।
Nepal: A plane crashed at Tribhuvan International Airport in Kathmandu. Airport has been closed for operations. pic.twitter.com/U7iCHKo4ej
— ANI (@ANI) March 12, 2018
Next Story