बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जैसवाल के कारण सदन में घिर रही है सरकार

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जैसवाल के कारण सदन में घिर रही है सरकार

लखनऊ -गरीब बच्चों के स्वेटर पर ही घोटाला का आरोप सरकार पर लगने लगा है । स्वेटर बांटने को लेकर सरकार की योजना पर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जैसवाल के वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है । भरे सदन में इसके पहले भी अनुपमा जैसवाल के रिश्तेदारों द्वारा स्वेटर वितरण का आरोप लगाया गया था अब कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है ।

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने प्रदेश के विधान सभा मे स्वेटर के मामले को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री से जानना चाहा आप समय सीमा पर स्वेटर नही दे पाई किन कंपनियों को आप ने इसका टेंडर दिया सरकार ने स्पष्ट रूप में इसका जवाब नही दिया ।
कांग्रेस पार्टी ने सदन से बहिर्गमन किया है, सरकार ने बताया सिर्फ दो टेंडर कंपनियों का आया, कौन सी कंपनियां है जिसका जवाब नही आया कांग्रेस इस घोटाले को सड़क पर ले जाएगी।

लल्लू ने कहा यह सरकार संवेदनहीन है गाजियाबाद में जो कच्ची शराब के बेचने वाले लोग है पूरी तरह से सरकार के गठजोड़ है सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर यह नतीजा है।

Share this story