Google ने पेश किया एंडरॉयड स्मार्टफोन का नया वर्ज़न

Google ने पेश किया एंडरॉयड स्मार्टफोन का नया वर्ज़न

डेस्क-कई स्मार्टफोन यूजर्स जहां अपने फोन में एंडरॉयड ने नए वर्ज़न ‘ओ’ यानि 8.0 ओरियो के आने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं गूगल ने तेजी से आगे बढ़ते हुए एंडरॉयड का नया वर्ज़न ‘पी’ भी पेश कर दिया है। गूगल की ओर से कल यानि 7 मार्च को एंडरॉयड ‘पी’ का पहला डेवलपर्स प्रिव्यू वर्ज़न पेश कर दिया गया है जिसे आप भी अपने फोन में इंस्टाल कर सकते हैं।

एंडरॉयड ‘पी’ को मैन्यूअली अपने फोन में इंस्टाल किया जा सकता है, जिसके लिए गूगल ने सिस्टम ईमेंज फाईल जारी कर दी है। इन ईमेंज फाइल्स को गूगल द्वारा दिए गए लिंक से सीधे अपने लैपटॉप या कंम्प्यूटर में डाउनलोड किया जा सकता है, जहां से अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर आप नए एंडरॉयड पी डेवलपर्स प्रीव्यू को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

लडकियों को ब्रेस्ट और टाइट सुडौल बनाने के लिए इन चीजो का करना चाहिए सेवन

बेटी के लिए आमने सामने बैठकर झगडा सुलझएगे शमी और हसीन

  • गूगल का सबसे लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न ‘पी’ फिलहाल सभी फोन के लिए उपलब्ध नहीं है|
  • कुछ चुनिंदा फोन के लिए ही जारी किया गया है।
  • हमने फोन में एंडरॉयड ‘पी’ डेवलपर्स प्रीव्यू इंस्टॉल करने का तरीका बताया है।
  • जैसा कि हमनें बताया अभी एंडरॉयड ‘पी’ सिर्फ फैक्टरी वर्जन ही जारी हुआ है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले डेवलेपर बनते हुए अपने फोन का बूटलोडर अनलॉक करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहलेआप अपने पीसी या लैपटॉप पर एंडरॉयड ‘पी’ फैक्टरी ईमेज़ फाईल डाउनलोड करें।
  • इस फाईल का साईज़ 1.5 जीबी के करीब है|

Share this story