एसपी उमीदवार बोले हमारी जीत पक्की है, लेकिन ईवीएम से डर लग रहा है

एसपी उमीदवार बोले हमारी जीत पक्की है, लेकिन ईवीएम से डर लग रहा है

डेस्क- लोकसभा की खाली सीटो के लिए हो रहे उपचुनाव में गोरखपुर के एसपी उमीदवार प्रवीण कुमार निषाद ने अपनी जीत मान लिया है उन्होंने कहा है कि, “मुझे मेरी जीत का पूरा भरोसा है और यही लोग कह रहे हैं कि सपा के भव्य गठबंधन इस सीट पर जीत जाएगा लेकिन ईवीएम मशीनों के बारे में हर किसी के दिमाग में डर है सरकार राज्य प्रशासन का उपयोग कर कुछ भी कर सकती है”

आपको बता दे उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट, जबकि बिहार के अररिया लोकसभा व जहानाबाद, भभुआ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू हो गया गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए मतदान गत 11 मार्च को हुआ था इस दौरान क्रमशः 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण सीट खाली हुई थी।

Share this story