गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव की काउंटिंग को लेकर सपा के कार्यकर्ता भड़के

X
userlog14 March 2018 6:06 AM GMT
डेस्क- गोरखपुर लोकसभा सीट की हो रही काउंटिंग में अभी तक 8 राउंड की काउंटिंग हो गयी है लेकिन सिर्फ 2 ही राउंड का ऐलान हुआ है जिसको लेकर बहार सपा कार्यकर्ता पर्दर्शन करते नजर आये आपको बता दे इससे पहले सपा के उमीदवार ने कहा था कि “मुझे मेरी जीत का पूरा भरोसा है और यही लोग कह रहे हैं कि सपा के भव्य गठबंधन इस सीट पर जीत जाएगा लेकिन ईवीएम मशीनों के बारे में हर किसी के दिमाग में डर है सरकार राज्य प्रशासन का उपयोग कर कुछ भी कर सकती है” अब उनके मन में यही बसा है कि कहीं अंदर कुछ हेराफेरी तो नही हो रही है काउंटिंग स्थल पर गोरखपुर के डीएम भी मौजूद है अभी तक 8 राउंड की काउंटिंग हुई है लेकिन सर्फ एक ही राउंड का ऐलान हुआ है जिसको लेकर विधानसभा पर पर्दर्शन चल रहा है।
Next Story