इन 3 राशियों वाले व्यकित को नौकरी पाने में बहुत समस्या होती है

इन 3 राशियों वाले व्यकित को नौकरी पाने में बहुत समस्या होती है

डेस्क-हम में से बहुत से लोगों के साथ अपनी जॉब को लेकर यह समस्या होती है और जब जॉब भी मिल जाती है पर मिली हुई जॉब ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती किसी ना किसी कारण से जॉब छूट जाती है, बहुत बार बॉस के साथ अनबन के कारण तो बहुत बार व्यक्ति स्वयं असंतुष्ट होने के कारण अपनी जॉब छोड़ देता है और इस प्रकार बार बार जॉब छूटने से व्यक्ति के करियर में कभी स्थिरता नहीं आ पाती और व्यक्ति अपनी जॉब को लेकर हमेशा संघर्ष करता रहता है, वास्तव में हमारी जन्मकुंडली में बने कुछ विशेष ग्रहयोगों के कारण ही जॉब के लेकर ऐसी स्थिति बनती है आ|

ज्योतिष में कुंडली के दसवे भाव को करियर का भाव माना गया है और करियर में भी विशेष रूप से छटे भाव को जॉब या सर्विस का भाव माना गया है इसके अलावा जॉब को लेकर हमारी कुंडली में शनि की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि शनि हमारे करियर और करियर में भी विशेषत जॉब दोनों को ही नियंत्रित करता है तो वास्तव में जॉब के बार बार छूटने की समस्या या जॉब को लेकर अधिक समस्याएं उन्ही लोगों के साथ आती हैं जिनकी कुंडली में दशम भाव, छटा भाव और शनि बहुत पीड़ित या कमजोर स्थिति में हों।

रिपोर्टर ने ऐसा क्या पूछ लिया कि हसीन जहां ने फोटो ग्राफर का तोड़ दिया कैमरा

रोहित शर्मा की तूफानी पारी से इंडिया ने टी20 सीरीज में पहुची फाइनल

  • यदि कुंडली के दशम भाव में कोई पाप योग बन रहा हो तो ऐसे में व्यक्ति अपनी जॉब को लेकर हमेशा परेशान रहता है।
  • दशमेश का नीच राशि में होना या दुःख भाव में होना भी जॉब में स्थिरता नहीं आने देता।
  • यदि कुंडली के छटे भाव में कोई पाप योग बन रहा हो, कोई ग्रह नीच राशि में हो तो ऐसे में व्यक्ति को बार बार जॉब छूटने की समस्या होती है।
  • कुंडली में अगर शनि अपनी नीच राशि में हो तो ऐसे में भी जॉब को लेकर संघर्ष की स्थिति ही बनी रहती है।
  • कुंडली में यदि शनि, मंगल, केतु या सूर्य के साथ हो तो ऐसे में भी व्यक्ति अपनी जॉब को लेकर संतुष्ट नहीं रह पाता।
  • यदि शनि कुंडली के छटे, आठवे या बारहवे भाव में हो तो भी जॉब या तो अधिक समय तक रूक नहीं पाती या जॉब में कुछ ना कुछ समस्याएं चलती रहती हैं|

Share this story