गर्मियों में अपना गोरापन बरकरार रखने के लिए करे ये उपाय

गर्मियों में अपना गोरापन बरकरार रखने के लिए करे ये उपाय

डेस्क- धीरे धीरे मौसम बदल रहा है और गर्मियां आ रही है जिससे आप धुप में निकलने से डरते की खी काले न हो जाये और गर्मियों में प्रदूषित वातावरण आपकी त्वचा पर जाकर जम जाता है जिससे आप अपने चेहरे का गोरापन खो देते है इसलिए आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ उपाय बतायेंगे जिससे आप इस प्रॉब्लम से बच सकते है आज के इस उमस भरे प्रदूषित वातावरण में त्वचा का अपनी रंगत खोकर सांवली पड़ जाना आम बात है।

आलू

  • आपको आलू को छील कर पीस लेना है और उसमें एक चम्मच शहद मिला देना है।
  • इस पेस्ट को आपको चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा देना है
  • उसके बाद गुनगुने पानी से धूल लेना है
  • हफ्ते में 1 बार इसका प्रयोग करें।
  • जल्द ही चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा।

पपीता और शहद

  • पपीते में औषधीय गुणों वाले एंजाइम्स मौजूद होते हैं जो कालेपन को एकदम से खत्म करके चेहरे को साफ कर देते हैं।
  • आपको पके पपीते को मसल कर उसमें एक चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बना लेना है
  • इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाना है
  • फिर गुनगुने पानी से धूल देना है
  • कुछ दिन के प्रयोग से ही आपको निखार दिखने लगेगा।

खीरा, गुलाबजल और नींबू

  • फ्रेंड्स गर्मियों में खीरा बहुत ही उपयोगी माना गया है।
  • ये ना सिर्फ बॉडी को हाइड्रेड करता है बल्कि चेहरे पर निखार भी लाता है।
  • आप को तीनों सामग्रियों को बराबर अनुपात में मिलाकर पेस्ट बना लेना है और रोज़ लगाना है।
  • कुछ ही दिनों में बेहतर परिणाम आपके सामने होगा।

Share this story