जानिए जीवन को सुखी/समृद्ध और वैभवशाली बनाने हेतु कुछ असरकारी/प्रभावी/लाभकारी बातें/उपाय

जानिए जीवन को सुखी/समृद्ध और वैभवशाली बनाने हेतु कुछ असरकारी/प्रभावी/लाभकारी बातें/उपाय

इन पांच चीज का चमत्कारिक धुआं, घर में नेगेटिव को बना देगा पॉजीटिव

यदि किसी घर-परिवार में अक्सर परेशानियां बनी रहती है परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा बीमार या अस्वस्थ रहता है। धन संबंधी परेशानियां बनी रहती है। छोटे- छोटे कार्य भी बड़ी कठिनाई से पूर्ण होते हैं तब संभव है कि उस घर में कोई वास्तुदोष हो, कोई नकारात्मक शक्ति सक्रिय हो। इस प्रकार के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए यह उपाय अपनाएं।
वास्तु संबंधी दोष को दूर करने और घर के वातावरण में फैली नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावहीन करने के लिए वातावरण को शुद्ध और पावन बनाना चाहिए। इसके लिए सुबह-सुबह घर में लोबान, गुग्गल, कपूर, देशी घी एवं चदंन का चुरा एक साथ मिलाकर के कंडे पर धुनी दें । पूरे घर में इस धुनी का धुआं फैलाएं। इसके प्रभाव से वातावरण में फैली नकारात्मक शक्तियां प्रभावहीन हो जाएंगी और सकारात्मक शक्तियां का प्रभाव बढ़ेगा।

गृहकलह से बचने के लिए :
घर के पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं। कपूर और अष्टगंध की सुगंध प्रतिदिन घर में फैलाएं। गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं, इससे भी सुगंधित वातावरण होगा।
रात्रि में सोने से पहले घी में तर किया हुआ कपूर जला दें। इसे तनावमुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी।

शरीर को हमेशा सुगंधित और साफ-सुथरा बनाए रखें।
महीने में 2 बार किसी भी दिन घर में उपले जलाकर लोबान या गूगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा बीमारी दूर होती है, साथ ही गृहकलह भी शांत हो जाता है।
सुगंध हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ और बहुत हद तक यह हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करता है।

सुगंधित वातावरण बना रहने से मस्तिष्क प्रसन्नचित्त और शांत रहता है जिसके चलते घर में गृहकलह नहीं होती है। सुगंध से वास्तुदोष का निवारण भी होता है।

आप घर में हो या आफिस में, कोई आपसे मिलने आए और आप चाहते हैं कि वह ज्यादा समय आपके पास नहीं बैठा रहे। ऎसे में जब भी सामने वाला व्यक्ति आपके कक्ष में प्रवेश करे उसी समय आप अपनी पूरी साँस को बाहर निकाल फेंकियें, इसके बाद वह व्यक्ति जब आपके करीब आकर हाथ मिलाये, तब हाथ मिलाते समय भी यही क्रिया गोपनीय रूप से दोहरा दें।

आप देखेंगे कि वह व्यक्ति आपके पास ज्यादा बैठ नहीं पाएगा, कोई न कोई ऎसा कारण उपस्थित हो जाएगा कि उसे लौटना ही पड़ेगा। इसके विपरीत आप किसी को अपने पास ज्यादा देर बिठाना चाहें तो कक्ष प्रवेश तथा हाथ मिलाने की क्रियाओं के वक्त सांस को अन्दर खींच लें। आपकी इच्छा होगी तभी वह व्यक्ति लौट पाएगा।

तुलसी का पौधा उपहार मे कभी न ले ।

ताँबे और लोहे का छल्ला एक साथ न पहने ।
घर के सभी लोग एक साथ बाहर न निकले । घर खाली हाथ वापस न आये ।

पूजा का दीपक रोजाना दो लौग डालकर ही जलाये ।
पूजा के बाद घंटा + शंख अवश्य बजाए ।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, वास्तु दोष के प्रभाव को कम करने और आर्थिक उन्नति हेतु, एक नन्हा सा तुलसी का पौधा अपने हाथो से लगाये ।

पक्षीयो के पीने के लिए जल की व्यवस्था करे

घर के सभी Mirror हमेशा ढककर रखे ।
बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखे ।

सोते समय मस्तक दक्षिण या पूर्व की दिशा मे रखे ।
घर की गृहणी स्नानादि के बाद ही रसोई मे प्रवेश करे ।
गृहणी सुबह-सुबह उठकर मुख्य द्वारपर जल का छिड़काव करे ।
भोजन हमेशा पूर्व दिशा की ओर बैठकर ही करे ।

झाडू हमेंशा दरवाजे के पीछे दक्षिण -पश्चिम की दिशा मे रखे ।
घर मे टूटी-फूटी चीजै यह किसी भी तरह के कबाड़ को न रखे ।
शुक्रवार को खीर जरूर खाये ।

Share this story