सीएम मॉनिटरिंग को भी दरकिनार कर देते हैं अधिकारी

सीएम मॉनिटरिंग को भी दरकिनार कर देते हैं अधिकारी

गाजीपुर -नगर पालिका जमानियां में फर्म का नाम बदलकर विद्युत सामग्री के सप्‍लाई में एक फर्म द्वारा करोड़ो रूपये का घोटाला किया गया, जिसकी जांच जिलाधिकारी ने दो महीने पहले एसडीएम जमानियां को दिया था, लेकिन जांच अभी अधर में लटका है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गणेश शंकर वर्मा मंडल अध्‍यक्ष भाजपा ने लिखित शिकायत दिया कि नगर पालिका जमानियां में विद्युत सामग्री सप्‍लाई में एक एजेंसी का नाम बदलकर एक ही टेंडर पांच वर्षो तक जारी करते हुए करोड़ो रूपये का लूट-खसोट किया गया।

फर्म एसएआर एसोसिएट, यूनाईटेड इलेक्‍ट्रानिक्‍स कंपनी जो एक ही भाईयो का है। पूरे पांच वर्ष कार्यकाल का स्‍टाक रजिस्‍टर टेंडर प्रक्रिया एजेंसी का फाईल जब्‍त करके जांच कराने की गणेश वर्मा ने मांग किया था। प्राथमिक जांच के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम जमानियां के अध्‍यक्ष में अवर अभियंता विद्युत विभाग जमानियां तथा खंड विकास अधिकारी जमानियां को जांच का जिम्‍मेदारी सौंपी। काफी दिन बीत जाने के बाद जांच का मामल धीमी गति से चल रहा है। जिससे क्षेत्र में काफी चर्चा है।

इस मामले में जो भी तथ्य हैं वह तभी उजागर हो सकते हैं जब जांच रिपोर्ट आये लेकिन जिस गति से जांच हो रही है वह कब पूरी होगी यह भी अभी साफ नही है ।

Share this story