कॉफ़ी सिर्फ पीने में ही नही, इन चीजो के भी काम आती है

कॉफ़ी सिर्फ पीने में ही नही, इन चीजो के भी काम आती है

डेस्क- ज्यादातर लोग थकावट दूर करने के लिए कॉफी पीते है वहीं कई लोग अपने दिन या किसी भी काम को शुरू करते समय कॉफी की चुस्की लेना बेहद पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफी केवल थकान को दूर ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बेहद असरदार है तो आईये जानते है इसके फायदे-

डार्क सर्कल्स

कई लोग आंखों के नीचे हुए काले घेरे को लेकर परेशान रहते हैं और इसके उपर हजारों रुपये बर्बाद कर देते हैं ऐसे में कॉफी के इस्तेमाल से आप आसानी से निजात पा सकते हैं ऐसे में कॉफी को पानी में घोलें और पानी को फ्रिजर में रखें इस कॉफी के घोल की बर्फ जमने के बाद बर्फ के टुकड़े को डार्क सर्कल्स पर रब करें ऐसा करने से आँख के आस पास वाले क्षेत्र का ब्लड सर्कुलशन बढ़ता है, जिससे आपके डार्क सर्कल दूर होने लगते है।

पैरों की बदबू

अगर आप अपने पैरों से आने वाली बदबू से परेशान रहते हैं तो कॉफी आपकी इस समस्या से आसानी से निजात दिला सकती है ऐसा करने के लिए कॉफी को पानी में घोलें इस पानी में अपने पैरों को 10-20 मिनट तक डूबो कर रखें फिर उसे बाहर निकाल कर उसे साफ़ कपड़े से साफ कर लें ऐसा करने से आपके पैरों की बदबू दूर होगी।

स्क्रब

त्वचा को निखारने के लिए कॉफी का यूज बेहतर स्क्रब की तरह काम कर सकते हैं इसके लिए कॉफी में नारियल के तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर स्क्रब की तरह प्रयोग करें ऐसा करने से त्वचा से अतिरिक्त तेल और ब्लैकहैड्स को हटाने में मदद मिलेगी।

खूबसूरत बालों के लिए

कॉफी के इस्तेमाल से ना केवल आपकी त्वचा अच्छी होती है बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल भी काफी चमकदार और बाउंसी हो जाते हैं पीसी हुई कॉफी के इस्तेमाल करने से आपके बालों की खूबसूरती तो बढ़ती ही हैं इसी के साथ आपके बालों में जमी धूल मिट्टी और गंदगी भी दूर हो जाती हैं कॉफी का पीएच लेवल काफी ज्यादा होता है जिससे स्केल्प से जुड़ी हर तरह की समस्या से आसानी से छुटकारा मिल जाता हैं कॉफी को बालों में चमक के लिए इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बढ़ी चम्मच कॉफी को पानी की बालटी में मिलाकर उससे बालों को धोना पड़ेगा इसके इस्तेमाल से आपके बाल काफी नरम और चमकदार जो जाएंगे।

Share this story