कलयुगी पिता ने दो बहुओं से किया मुंह काला तीसरी ने बताई अपने पति से आप बीती तो उड़ गए उसके होश

कलयुगी पिता ने दो बहुओं से किया मुंह काला तीसरी ने बताई अपने पति से आप बीती तो उड़ गए उसके होश

विदेश में नौकरी कर रहे पति के पैरों तले खिसक गई जमीन

गोंडा । उसने सोचा भी नहीं था कि मेरे पिता के इस कालीकरतूत की वजह से मेरी दो बीवियां घर छोड़ कर चली गई तीसरी शादी करने के बाद उसकी बीवी के द्वारा उसके पिता की हकीकत बताने पर उसके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई !

क्या है पूरा मामला

रिश्ते को शर्मसार करते हुए पिता का दर्जा पाये एक ससुर ने अपनी एक के बाद एक अपनी दो बहुओं को हवस का शिकार बनाता रहा। उन बहुओं ने घर की इज्जत बाहर बदनाम न हो इसलिए वो शोषण का शिकार होती रहीं।
मनबढ़ ससुर ने तीसरी बहू के साथ ही गंदा काम करने की कोशिश की तो वह भड़क उठी। उसने हंगामा खड़ा कर दिया और उसने विदेश में नौकरी रहे पति और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला करनैलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की एक महिला ने अपने ही ससुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उसका पति सउदी में मजदूरी करता है, जिसका फायदा उठाकर ससुर ने कई बार बदनीयती उस पर हाथ डाला। उसे गलत काम करने की कोशिश की। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। कहा, मुंह बंद रखों नहीं तो जान से मार देंगे।

पीडिता के अनुसार

पीड़ित महिला ने बताया कि बीते चार मार्च को ससुर ने एक बार फिर उसे जबरन दुराचार करने की कोशिश की तो महिला ने पति को फोन पर पूरी जानकारी दी। बीवी की बात सुनकर पति तुरंत गांव आ गया। उसने पिता से मामले पर बात की तो उसने बेटे को घर से बाहर निकल जाने की धमकी देते हुए बुरा भला कहा।

पहले भी दो बहुओं से कर चुका है गंदी हरकत

महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुर ने पहले भी उसके पति की दोनों पत्नियों के साथ गंदी हरकत करता था, यही कारण है कि उन दोनों ने रिश्ता तोड़कर चली गईं। महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

कोतवाल करनैलगंज के अनुसार


कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि महिला की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त मिला है। सच्चाई की जानकारी के लिए महिला के ससुर को बुलाया गया है। मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Share this story