दैनिक मजदूरो ने एनटीपीसी गेट पर किया धरना प्रदर्शन

दैनिक मजदूरो ने एनटीपीसी गेट पर किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली- रायबरेली मंगलवार को जिले के ऊंचाहार तहसील के फिरोज गांधी नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन मे प्रबंधन व श्रमिको के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है हाल ही मे हुई दुर्घटना के बाद से लगातार प्रबंधन किसी न किसी मामले मे फंसता ही जा रहा है इस बार श्रमिको ने मेहनत से कम मेहनताना मिलने का आरोप प्रबंधन पर लगाया है और ठेकेदारो द्वारा 26 के बजाय 20 दिनों का वेतन देने का आरोप लगाया है साथ ही प्रबंधन की ठेकेदारो से मिली भगत की बात भी कही जिसके चलते आज दैनिक मजदूरो ने एनटीपीसी गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

एनटीपीसी मे दैनिक श्रमिको के तौर पर हजारो की संख्या मे मजदूर काम करते है और ये सभी ठेकेदार व प्रबंधन के खिलाफ गेट पर सैकड़ो की तादात मे इकठ्ठे होकर धरना प्रदर्शन कर रहे है इनको अलग अलग फर्मो द्वारा लिया जाता है और इनका वेतन उन फर्मो को दिया जाता फर्मे इन मजदूरो के वेतन मे कटौती करती है मजदूरो का साफ कहना है की हमे भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी भी नही दी जाती साथ ही हमसे 26 दिनों का काम लिया जाता है और वेतन 20 दिनों का दिया जाता है इसके अलावा जब हम इसकी शिकायत प्रबंधन से करते है तो वो खामोशी अख्तियार कर लेते है और ठेकेदार हमे नौकरी से बेइज्जत कर निकाल देते है।

मिल मे काम करने वाले मजदूर का कहना है की हमे 200 रुपये के हिसाब से वेतन ठेकेदार देता है और विरोध करने पर बेइज्जत कर नौकरी से निकालने की धमकी देते है और गेटपास जमा कर बाहर निकाल देते है।

Share this story