गोण्डा में रेल नीर की जगह बिक रहा है अमृत

गोण्डा में रेल नीर की जगह बिक रहा है अमृत

गोण्डा- यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत मौजूद आदर्श स्टेशन गोंडा का है ज्ञात हो कि जहां एक तरफ रेलवे विभाग रेल गाड़ियों में रेल नीर की बंद बोतले उपलब्ध कराने का दावा ठोक रही और स्टेशन पर भी मशीन लगाकर यात्रियों को कम दाम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का सपना देख रही है वही यहां का आलम कुछ और बयां कर रहा है प्लेटफॉर्म पर लगी पानी की मशीन अक्सर रहते बंद रहने से अवैध वेंडरों का रहता बोलबाला रहता है।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के की माने तो आजकल प्लेटफार्म नंबर एक पर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के संरक्षण में अवैध वेंडरों की भरमार हो गई है बुलंद हौसले रखने वाले अवैध वैड्डर खुले बोतल मानक विहीन पानी के गत्तो का स्टॉक राजकीय रेलवे पुलिस ऑफिस के बगल में ही रखते और ट्रेन आने की प्रतीक्षा करते हैं बांद्रा अमरपाली जैसी ट्रेनों के प्लेटफार्म पर रुकते ही यह अवैध बेण्डर मानक विहीन अलग अलग ब्रांडो के नाम का पानी की बोतलों को गत्ते में रखकर खुलेआम बेचते है।

सवाल यह उठता है कि जब रेल द्वारा निर्देश है कि रेल मे रेल नीर ही बेचे जाऐ तो कैसे धड़ल्ले से रेल नीर के बजाए ट्रेनो मे अमृत नाम के पानी बेचते हैं सवाल यह उठता है कि क्या इन अवैध वेंडरों के स्टाक स्थल की जानकारी राजकीय रेल पुलिस को नहीं है या फिर देख कर अंजान बने खुलेआम अवैध वेण्डर को बढ़ावा दे रहे हैं इस संबंध में जब जी०आर०पी०प्रभारी के सी यू जी नंबर पर जानकारी लेनी चाही तो महोदय का सीयूजी नंबर हेड कांस्टेबल के पास मौजूद रहा जिस कारण जीआरपी प्रभारी का पक्ष नहीं मिल सका।

Share this story