इन नुस्खे से दूर करे हमेशा के लिए दाद

इन नुस्खे से दूर करे हमेशा के लिए दाद

डेस्क- दाद एक त्वचा रोग है जोकि त्वचा पर सबसे ज्यादा होता है दाद एक ऐसा इंफेक्शन है जिसे ज्यादा खुजाने से और ज्यादा बढ़ता है यह अक्सर गर्मियों में ज्यादा होता है गर्मी में ज्यादा पसीना, गर्मी से हो जाता है ज्यादातर यह उन जगहों में फैलता जहा शरीर को हवा नहीं लगती है ऐसे में आज हम आपको दाद को दूर करने का सबसे आसन तरीका बताने जा रहे है जिससे दाद हमेशा के लिए दूर हो जायेगा

लहसुन

लहसुन में पाया जाने वाला एजोन एक प्राकृतिक विरोधी कवक agent है जिसका उपयोग कई तरह के कवक संक्रमणों में किया जाता है बालों के झड़ने के लिए लहसुन का उपयोग भी काफी लोकप्रिय हैं यह एजेंट दाद के इलाज में सबसे बेहतरीन है इसका सही उपयोग के लिए दो लहसुन में दो से तीन लौंग कुचलें, और इसे दाद पर लगा दें चार पांच दिन तक इसका उपयोग करें जब तक दाद में थोड़ा सुधर न आ जाये।

नीम

नीम में मौजूद antiseptic और antibiotic गुण होते है जो दाद, खुजली और विभिन्न त्वचा संक्रमणों के इलाज में मदद करता है इसका सही इस्तेमाल के लिए नीम के पत्तों को बारीक़ पीसकर उनका रस एक कटोरे में रखें और उसे फिर दाद वाली जगह पर लगाएं इसके अलावा आप नीम के तेल में थोड़ा नीबूं का तेल और थोड़ा एलो वेरा के जेल को भी मिलकर दाद पर लगा सकते है।

एक और तरीका है आप नीम के पत्तों को बारीक़ पीसकर उनका रस कटोरे में रखें और उसमे थोड़ा हल्दी पाउडर और तिल का तेल बराबर मिलाएं प्रभावित क्षेत्र में इसे लगाएं कुछ ही दिन में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

सेब का सिरका

सेब का सिरका अपने एंटीबायोटिक और कसैले गुणों की वजह से त्वचा के संक्रमण का इलाज करने के लिए लिए काफी बेहतर है यह खुजली होने से भी बचाएगा, इसका सही उपयोग करने के लिए आप इसे रुई के इस्तेमाल से अपने दाद वाली जगहों में लगाएं, और जब तक आपको फर्क न लगे लगते रहें कुछ ही समय में दाद सही होने लगेगा।

नारियल तेल

नारियल तेल में पाए जाने वाले उपचार गुणों में दाद के संक्रमण का उपचार करने में बेहद प्रभावी हैं यह एक सरल घटक है जो आपके घर में पाया जा सकता है तेल खुजली वाली त्वचा से काफी राहत देता है जबकि क्षेत्र को चिकना और नरम बनाते हैं रात के समय सोने से पहले दाद वाली जगहों में नारियल तेल लगाएं और कुछ ही दिनों में राहत पाएं।

एलोवेरा

त्वचा को संक्रमणों से बचने के लिए एलोवेरा रस पीने से काफी फायदा होता है दाद, खुजली के लिए यह काफी अच्छा घरेलु इलाज है इसका इस्तेमाल के लिए आप ताजे एलोवेरा से रस निकालें और अपने दाद वाली जगह पर लगाकर सो जाएँ दुसरे दिन उठने के बाद साफ़ करके धो लें जब तक दाद सही नहीं होते लगते रहें।

Share this story