यात्रियो और रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हमारा कर्तव्य रे०सु०ब० गोण्डा

यात्रियो और रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हमारा कर्तव्य रे०सु०ब० गोण्डा

गोण्डा- RPF प्रभारी श्री खान के तबादले के बाद रे०सु०ब० पोस्ट का पदभार सम्भाते ही प्रवीण कुमार ने दिखाये तल्ख तेवर, अराजक तत्वो पर नकेल कसने से अब अवैध वेण्डरो में भी खलबली नदी है इसी के साथ श्री कुमार दृारा आयेदिन हो रही रेल सम्पति चोरियो पर अंकुस लगाने का कार्य जारी है

दबंग दृारा तोड़ा गई सुरक्षा दीवाल का हुआ पुन: निर्माण ज्ञात हो कि जो कार्य विगत 40 वर्षो से न हो सका था वो सहायक मंडल इंजीनियर श्री यादव और आई ओ डब्लू एस एन पाठक को सहयोग प्रदान करके रे०सु०ब०ने एक मिशाल कायम कर दिया दबंग और अराजक तत्वो द्वारा तोडी गयी जगह जगह टूटी रेल दीवारो की वजह से आये दिन रेल कालोनियो मे चोरी और अराजक तत्वो का आवागमन रहता था जो अब बंद होने से रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली जिसे सुरक्षित रखने के लिऐ पोस्ट प्रभारी ने अपने आरक्षियो को दिये सख्त आदेश कि रात्रि मे भी होती रहे जोडी गयी दिवालों की सुरक्षा।

अगर किसी ने पुन: दीवाल तोडने की किया कोशिश की तो उसके विरूद्ध गंभीर धाराओ मे प्राथमिकी दर्ज करके उसे भेजूगा जेल।

जिसके सम्बन्ध मे और प्रभावी स्तर पर कार्य किये जाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी ने रेसुब आरक्षियो को बुलाकर समन्वय बैठक किया गया और सामूहिक रूप से निर्देश देते हुए कहा कि रेसुब मित्र रेसुब गोण्डा का सहयोग करे तथा कोई भी संदिग्ध ब्यक्ति अगर आपके नजर में दिखाई देता है तो फौरन अधोहस्ताक्षरी के मोबाइल no.9794842716 पर संपर्क कर सूचना से अवगत कराऐ जिससे अपराध होने से रोका जा सके और अधराधियो को सजा मिल सके गाड़ियों में हो रही ए०सी०पी०की रोकथाम एंव रेलवे सम्पति की चोरी तथा यात्रियों से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए करें सहयोग।


Share this story