पुलिस की पूछताछ से परेशान आकर शमी ने कहा ये

पुलिस की पूछताछ से परेशान आकर शमी ने कहा ये

डेस्क- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं कोलकाता की क्राइम ब्रांच शाखा की टीम उनके गांव सहसपुर पहुंची कोलकाता पुलिस शमी-हसीन के रिश्तों में आई तल्खी की वजह तलाशती रही इसके लिए कोलकाता पुलिस ने महिलाओं से हसीन जहां के व्यवहार के बारे में जानकारी ली।

पुलिस की टीम शमी के ताऊ सुल्तान अहमद और फूफा खुर्शिद अहमद को साथ लेकर गांव पहुंची वहां तहेरे भाई असर अहमद के घर जाकर आस-पड़ोस की महिलाओं से मिले टीम ने तकरीबन एक घंटे तक महिलाओं से हसीन जहां के व्यवहार के बारे में गहनता से पूछताछ की।

उसके बाद टीम के सदस्य वर्तमान महिला प्रधान छोटी बेगम के घर पहुंचे जहां हसीन और उनके परिजनों के व्यवहार के बारे में जांच पड़ताल की गई जांच टीम हसीन और शमी व उनके परिजनों के साथ कैसे व्यवहार थे, इसी को मुख्य बिंदु बनाकर पूछताछ कर रही थी।

वहीं इस मामले में पुलिस ने जब शमी से बातचीत की तो उन्होंने सुलह करने से इनकार कर दिया शमी ने कहा कि उन्होंने इस रिश्ते को संभालने की खूब कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद उन पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं अब वह चुप नहीं बैठेंगे और आगे की लड़ाई कानूनी रूप से लड़ेंगे।

Share this story