रिलायंस जियो जल्द ही अपने यूजर को देने वाला है खुशखबरी

रिलायंस जियो जल्द ही अपने यूजर को देने वाला है खुशखबरी

डेस्क- जल्द ही जिओ देने वाला है अपने रिलायंस जिओ फ़ोन यूजर को खुसखबरी आपको बता दे अगर आपके पास रिलायंस का जियो फोन (Jio Phone) है तो आपके लिए अच्छी खबर है जियो फोन में जल्द ही आप व्हाट्सएप की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे काई ऑपरेटिंग सिस्टम (KaiOS) पर चलने वाले जियो फोन पर फिलहाल व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता पिछले दिनों खबर आई थी कि कंपनी व्हाट्सएप के साथ बातचीत कर रही है पिछले महीने कंपनी ने जियो फोन के लिए फेसबुक एप का विशेष संस्कारण लॉन्च किया था इस एप में पुश-नोटिफिकेशन, वीडियो और एक्सटरनलकंटेंट लिंक को सपोर्ट करने वाले फीचर भी शामिल हैं।

WABetaInfo के अनुसार कंपनी KaiOS के लिए एक ऐप पर काम कर रही है उम्मीद की जा रही है कि जियो फीचर फोन वाले यूजर जल्द ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे WaBetaInfo ने एक ऑफिशियल ब्लॉग में लिखा गया 'लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा विंडोज फोन एप 2.18.38 में एक नए KaiOS एप को बनाए जाने के बारे में विश्वस्त सूत्रों से पता चला है KaiOS लाइनेक्स पर बेस्ड है काई ओएस वाला जियो फोन भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है अब तक इसकी 60 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

Share this story