SBI ने ग्राहकों को याद दिलाया है 31 मार्च के बाद नही चलेगे इन बैंको के चेक

डेस्क-भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर अपने एसोसिएट बैंकों के ग्राहकों को याद दिलाया है कि उन्हें इन बैंको की चेक बुक 31 मार्च से तक बदल लेनी चाहिए. एसबीआई ने कहा है कि 31 मार्च तक एसोसिएट बैंकों के सभी ग्राहकों को चाहिए कि वह नई चेकबुक हासिल कर लें | पिछले साल 5 एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है. अप्रैल, 2017 में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर SBBJ स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद SBH स्टेट बैंक ऑफ मैसूर SBM स्टेट बैंक ऑफ पटियाला SBP स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर SBT और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया है |

अगर आपका खाता इन बैंकों में है, तो आपको 31 मार्च तक एसबीआई की नई चेकबुक लेना जरूरी है. इस काम की तारीख बैंक तीन बार बढ़ा चुका है |सबसे पहले एसबीआई ने 30 सितंबर तक का समय दिया था. इसके बाद इस समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. हालांकि ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए इसे 31 मार्च कर दिया गया था | अब अगर आप 31 मार्च के बाद भी नई चे‍कबुक नहीं लेते हैं, तो आपके लिए वित्तीय लेन-देन करना मुश्क‍िल हो जाएगा. इससे आपके बैंक से जुड़े काम निपटाने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं |

Share this story