इस नुस्खे से रातो रात दूर करे होठो का कालापन

इस नुस्खे से रातो रात दूर करे होठो का कालापन

डेस्क- आज हम आपको बताने वाले हैं अगर आपके होठों पर पपड़ी जम जाती है या फिर होठों पर कालापन आ चुका है और आप उसे हटाना चाहते हैं यानी की होठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं ये उपाय काफी पुराने है पुराने समय में भी इसका इस्तेमाल होठों को गुलाबी बनाने के लिए किया जाता था होठों पर पपड़ी जम जाती है तो उसके निवारण के लिए इसका प्रयोग किया जाता था तो चलिए जान लेते हैं।

  • इसमें आपको जरूरत पड़ेगी बादाम की आप बादाम को अच्छा सा कूटकर उसका रोगन बना लें।
  • उस रोगन को रात को सोते समय होठों पर रगड़ें।
  • यानी की उस रोगन को आपको होठों पर लगाना है।
  • उसके बाद सुबह आप होठों को गर्म पानी से साफ कर लें।
  • ऐसा करते हैं तो इससे पपड़ी नहीं जमती है और होठों का कालापन दूर होता है।
  • लेकिन एक बात का ध्यान रखें अगर होठों पर पपड़ी जमी है।
  • तो उसे दांतों से या नाखून से कभी भी तोड़ने का प्रयास न करें।
  • फिर आप क्या कर सकते हैं गुलाब के पंखुड़ियों को थोड़ा सा बारीक पीसकर इसमें आप ग्लिसरीन मिलाकर होठों पर लगाते हैं।
  • इससे होठों का कालापन दूर होता है होठ गुलाबी होते हैं।

Share this story