गर्मियों में बिजली के मीटर को तेज़ रफ़्तार चलने से रोकने के लिए करे ये उपाय

गर्मियों में बिजली के मीटर को तेज़ रफ़्तार चलने से रोकने के लिए करे ये उपाय

डेस्क- गर्मियों आ गयी है और ऐसे में बिजली का बिल अब टेंशन देने लगेगा इस मौसम में सभी चाहते है बिजली का बिल कम से कम आये इस मौसम में एयर कंडीशनर, फ्रिज और कूलर के चलते बिजली का बिल ज्‍यादा आता है ऐसे में जरूरी है कि इन उपकरणों का गर्मी में इस्‍तेमाल शुरू करने से पहले इनकी मैंटिनेंस पर ध्‍यान देने के साथ कुछ सावधानियां बरती जाएं तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनको फॉलो करने से गर्मियों में बिजली का बिल कम आएगा।

अगर आप अपने घर में पीला वाला बल्ब,ट्यूब लाइट या CFL लगाए हुए हैं तो उसे बदलकर उसकी जगह LED लगाएं 5 वॉट का LED 20 से 25 वॉट के CFL के बराबर रोशनी देता है।

अगर आपके घर में एसी, वॉशिंग मशीन, मोटर लगा हुआ है तो गर्मी का मौसम शुरू होते ही सर्विस करा ले बिजली की खतप को 15 से 20 फीसदी तक घट सकती है।

सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें गर्मी के मौसम में धूप बहुत ज्यादा होती है और इस धूप से आप सोलर पैनल के जरिए बिजली पैदा कर सकते हैं।

Share this story